यूपी

होली पर रेलवे देगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा

indian railways होली पर रेलवे देगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा

लखनऊ। भारत के रंगों का त्यौहार होली होने में कुछ ही समय बचा हुआ है। जो लोग दिल्ली में रहते हैं वो अपने घर जाने के लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं। लोगों की तैयारियों में प्रशासन ने तोहफा दिया है। रेलवे प्रशासन होली के त्योहार को देखते हुए आनंद बिहार टर्मिनस-दरभंगा-आनंद बिहार टर्मिनस तथा फिरोजपुर कैंट-कटिहार-फिरोजपुर कैंट के बीच 4 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें एक ट्रिप में चलाएगा।

indian railways होली पर रेलवे देगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा

लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 4416 आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनस से 11 मार्च को 11.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर रूकते हुए लखनऊ से 18.50 बजे, गोंडा से 21.05 बजे, बस्ती से 22.30 बजे, गोरखपुर से दूसरे दिन 00.15 बजे, देवरिया सदर से 1.10 बजे, सीवान से 2.05 बजे, छपरा से 3.57 बजे छूटकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकते हुए दरभंगा 9.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 4415 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 12 मार्च को 12 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 17.45 बजे, सीवान से 18.40 बजे, देवरिया सदर से 19.30 बजे, गोरखपुर से 20.35 बजे, बस्ती से 21.35 बजे, गोंडा से 23.35 बजे और दूसरे दिन लखनऊ से 2.35 बजे छूटकर बरेली, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए आनंद विहार टर्मिनस 12.40 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह 4602 फिरोजपुर कैंट-कटिहार विशेष गाड़ी फिरोजपुर कैंट से 10 मार्च को 22.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर रूकते हुए सीतापुर कैंट से 14.30 बजे, गोंडा से 18.00 बजे, बस्ती से 19.40 बजे, गोरखपुर से 22.00 बजे, तीसरे दिन देवरिया सदर से 1.22 बजे, सीवान से 2.05 बजे, छपरा से 3.22 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, नौगछिया स्टेशनों पर रुकते हुए कटिहार 11.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 4601 कटिहार-फिरोजपुर कैंट विशेष गाड़ी कटिहार से 14 मार्च को 9.15 बजे प्रस्थान कर नौगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 16.53 बजे, सीवान से 18.15 बजे, देवरिया सदर से 18.55 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, बस्ती से 23.35 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 1.05 बजे, सीतापुर कैंट से 4.05 बजे छूटकर बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकते हुए फिरोजपुर कैंट 19.45 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के 8 साधारण द्वितीय श्रेणी के 6 और 2 एस.एल.आर. सहित कुल 16 कोच लगेंगे।

Related posts

यूपी को अखिलेश और राहुल का साथ पंसद है!

kumari ashu

यूपी में खत्म होने वाला है कोरोना! सीएम योगी ने फिर दिए आदेश, कहा- टीकाकरण में लाएं तेजी, हर दिन 30 लाख लोगों को लगाई जाए वैक्सीन  

Saurabh

कौमी एकता दल के सपा में विलय की अटकलें खत्म

bharatkhabar