featured Breaking News देश

आतंक मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ वार्ता करेगा भारत

Vikas swaroop आतंक मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ वार्ता करेगा भारत

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि अगर आतंकवाद मुक्त माहौल हो तो पाकिस्तान के साथ भारत सभी मुद्दों पर बातचीत करने को तैयार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम पाकिस्तान के साथ एक शांतिपूर्ण व सहयोगपूर्ण संबंध चाहते हैं।”

Vikas swaroop

उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान के साथ सभी बकाया मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए आतंकवाद व हिंसा मुक्त माहौल होना चाहिए।”

प्रवक्ता ने कहा, “यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह राजनीतिक वार्ता होने के लिए एक अनुकूल माहौल तैयार करे।”

स्वरूप ने हालांकि कहा कि सीमा पार से गोलीबारी तथा एक दूसरे की जलसीमा में मछुआरों के घुसने का मुद्दा भारत व पाकिस्तान दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, “हमारे लिए मानवीय मुद्दा हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा। वस्तुत: यह दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। मानवीय मुद्दों पर सहयोग को बढ़ावा देने वाले किसी भी तंत्र को आगे बढ़ाना चाहिए।”

Related posts

आज है सावन का पहला सोमवार, पूरा महीना भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित, ऐसे करें पूजा

Rani Naqvi

मोदी तो डरपोक निकले जो मेरे बेटे की एक फुंफकार से ही डर गए: लालू

Breaking News

गोरखपुरः BJP नेता की मां और बेटे की फावड़े से हत्या, पत्नी और बेटी गंभीर रुप से जख्मी

Shailendra Singh