featured यूपी

यूपी विस चुनावः चौथे चरण लगभग 50 % का मतदान

poll 1 यूपी विस चुनावः चौथे चरण लगभग 50 % का मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सियसी रण में चौथे चरण के मतदान पर अब पूर्व विराम लग चुका है। प्रदेश की 12 जिलों में 53 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान खत्म हो चुके हैं। आज सुबह शुरू हुए मतदानों में कई जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने और कई जगहों पर हिंसक घटनाओं की खबरें मिली।

poll 1 यूपी विस चुनावः चौथे चरण लगभग 50 % का मतदान

माहोबा में बना रिकॉर्ड

विधानसभा चुनाव के लिए चलाए गए मतदाता जागरुकता अभियान का असर मतदान में दिखने लगा है, जिले की दोनों विधानसभा सीटों में मतदाता भारी संख्या में बूथ में पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चरखारी विधानसभा के सुदामापुरी गांव के लोगों ने दोपहर एक बजे तक 80 फीसदी मतदान कर जिले में रिकार्ड बनाया है। दोपहर एक बजे तक जिले में कुल 43 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें महोबा विधानसभा क्षेत्र में 43 फीसदी व चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 42 फीसदी मतदान करना शामिल है।

Related posts

जेडीयू से निष्कासित नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर साधा बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

Shubham Gupta

कांग्रेस कभ्री भी राष्ट्रवाद का समर्थन नहीं कर सकती: अमित शाह

Trinath Mishra

बाराबंकी के एक अभ्यर्थी ने मांगी इच्छामृत्यु, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh