यूपी

सीएम का नहीं यूपी के भाग्य का हो रहा चुनाव: अमित शाह

amit shah 3 1 सीएम का नहीं यूपी के भाग्य का हो रहा चुनाव: अमित शाह

कुशीनगर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आने वाला चुना विधायक या सीएम बनाने के चुनाव नहीं, यूपी का भाग्य बदलने का चुनाव है। कुशीनगर की जनता इस बार मत चूके। यहां से विधायक होते रहे सूर्यप्रताप शाही के समय को याद कीजिये। एक बार भाजपा, एक बार सपा का क्रम टूटना चाहिए। इससे विकास प्रभावित हुआ है। इसे बदलने का संकल्प लेकर जाइए।

amit shah 3 1 सीएम का नहीं यूपी के भाग्य का हो रहा चुनाव: अमित शाह

लीलावती देवी स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित सभा में अमित शाह ने कहा कि यूपी 15 साल में कुशासन के कारण बदहाल हो गया है। यहां बदलाव की जरूरत है। कहा कि एक ओर देश के तमाम प्रदेशों में बिजली 24 घंटे मिलने लगी है। पर यूपी के किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुच रहा। थाने वाले रपट नही लिखते हंै। फिर भी अखिलेश जी बोलते हैं कि काम बोलता है।

अखिलेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि काम बोलता है? अखिलेश ने यही कार्य किया कि अपराध के मामले में प्रदेश का नम्बर वन बना दिया। यूपी में हत्याओं की बाढ़ है, यहां हर रोज 23 बलात्कार होते हैं। बलात्कार के आरोपी का प्रचार करने अखिलेश जाते हैं। ऐसा करने के पहले में उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा-बसपा वाले यूपी का विकास नही चाहते। पहले तो दो ही थे। अब तीसरा भी आ गया है। कांग्रेस,सपा व बसपा यानी कसाब से यूपी को मुक्ति दिलानी है। कसाब ने यूपी को तबाह कर दिया है। शाह बोले कि सपा की सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर नहीं उतरने दिया। 

के.डी.शाह, संवाददाता

Related posts

बिहार के मंदिर में कराई जा रही थी नाबालिग जोड़े की शादी, देवरिया पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह

Shailendra Singh

महिला की निर्मम हत्या से शहर में सनसनी

piyush shukla

Atiq-Ashraf Shot Dead: कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद और अशरफ को किया सुपुर्द ए खाक

Rahul