featured देश

सावधान..आपके पास भी आ सकता है चूरन लेबल वाला 2000 का नकली नोट

fake note सावधान..आपके पास भी आ सकता है चूरन लेबल वाला 2000 का नकली नोट

नई दिल्ली। अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो जरा कुछ देर रुककर उन्हें देख जरुर लीजिए क्योंकि हो सकता है कि आपके हाथ असली नहीं बल्कि चूरन लेबल का नकली नोट आया हो। दरअसल आज दिल्ली के एक एटीएम से 2000 के नकली नोट निकले है ये नोट किसी और बैंक से नहीं बल्कि भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से निकले है जिसके बाद से हड़कंप मच गया है।

fake note सावधान..आपके पास भी आ सकता है चूरन लेबल वाला 2000 का नकली नोट

ये पूरा मामला दिल्ली के संगम विहार इलाके का है। जहां पर कॉल सेंटर में काम करने वाला शख्स एटीएम से पैसे निकालने गया लेकिन जब उसके हाथ में पैसे आए तो वो उसे देखरकर दंग रह गया। इन नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया यानि कि भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा है। इसके अलावा जहां पर दो हजार रुपये लिखा होता है उसकी जगह चूरन लेबल लिखा है। हालांकि पीड़ित लड़के ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने सभी नकली नोटों को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरु कर दी है।

इस घटना के सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े होते है पहला ये कि सरकारी बैंक के एटीएम में इस तरह की गड़बड़ी हुई कैसे? दूसरा ये कि आखिर चूरन लेबल वाले नोट एटीएम में पहुंचे कैसे? फिलहाल पुलिस इन्ही सब मामलों की जांच में जुटी है।

Related posts

चारा घोटाला मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रुपये का जुर्माना

Saurabh

प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए फसल की आग के आंकड़े बतायें: कैलाश गहलोत

Trinath Mishra

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिरूल से ऊर्जा उत्पादन नीति पर लिखा एक ब्लॉग

piyush shukla