featured देश बिहार

चारा घोटाला मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रुपये का जुर्माना

15 02 2022 lalu4 22468736 चारा घोटाला मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रुपये का जुर्माना

चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही लालू यादव को 60 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना होगा।

चारा घोटाला मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा

चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही लालू यादव को 60 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना होगा। लालू समेत 38 दोषियों को इस केस में कोर्ट ने 15 फरवरी को दोषी करार दिया था। वहीं सजा के एलान के बाद लालू यादव के वकील ने कहा कि वो इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जाएंगे। उन्होंने कहा कि 36 महीने इस मामले में कस्टडी हो चुकी है। ऐसे में अब वो हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती देंगे।

CBI के विशेष जज ने सुनाई सजा

रांची में CBI के विशेष जज एसके शशि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सजा का ऐलान किया। फिलहाल लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। लालू समेत 38 दोषियों को इस केस में कोर्ट ने 15 फरवरी को दोषी करार दिया था। लालू यादव को हाईकोर्ट से जमानत मिल जाएगी। इस प्रक्रिया के पूरा होने तक उन्हें 2-3 सप्ताह तक जेल में रहना होगा।

Related posts

छठ पूजा की तैयारियों में जुटी अभिनेत्री आम्रपाली, साड़ी में लग रही बहुत ही खुबसूरत

Rani Naqvi

त्योहारों के सीजन में गिर जायेगा सोने का भाव, बताई जा रही ये बड़ी वजह

Trinath Mishra

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईएएस वीक पर आयोजित डीएम सम्मेलन को सम्बोधित किया

Rani Naqvi