देश

4 दिन बाद दिल्ली लौट आएंगे केजरीवाल

kejriwal and sisodia 4 दिन बाद दिल्ली लौट आएंगे केजरीवाल

नई दिल्ली। अदालत के आदेश के बाद पिछले 14 दिन से बेंगलुरु में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चार दिन में दिल्ली लौटेंगे। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने डीडीसीए और चेतन चौहान की ओर से दायर आपराधिक मानहानि की याचिका पर उन्हें 21 मार्च को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि केजरीवाल इसी पेशी के लिए जल्द लौट रहे हैं।

kejriwal and sisodia 4 दिन बाद दिल्ली लौट आएंगे केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘पिछले दो सप्ताह से मैं बेंगलुरु आया हूं। पंजाब और गोवा में पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद मेरा शुगर लेवल बढ़ गया था। इंसुलिन की भारी डोज भी बढ़ा दी थी लेकिन अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं, शुगर कम हो गया है।‘

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल शुगर बढ़ने के बाद 5 फरवरी को जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर में इलाज के लिए बेंगलुरु गये थे। केजरीवाल को मधुमेह की बीमारी है। ऐसे में शुगर का लेवल बढ़ना उनके लिए खतरनाक हो सकता है।

Related posts

राजू के इस्तीफे के बाद सुरेश प्रभु को सौंपा गया नागर विमानन का अतिरिक्त प्रभार

Vijay Shrer

‘आप’ ने 3 पेज के वादे किए थे, उसमें से 3 वादे भी नहीं हुए पूरे: अमित शाह

Rahul srivastava

तेलंगाना में भारी बारिश के चलते घर ढहने से 3 लोगों की मौत

shipra saxena