खेल

गुजरात लायंस के सहायक कोच बनें मोहम्मद कैफ

md kaif गुजरात लायंस के सहायक कोच बनें मोहम्मद कैफ

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ गुजरात लायंस के सहायक कोच नियुक्त किये गये हैं। कैफ, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और मुख्य कोच ब्रैड हॉज के साथ टीम का दिशा-निर्देशन करते नजर आएंगे। हॉज गुजरात लायंस के साथ उनके पहले साल से ही जुड़े हुए हैं।

md kaif गुजरात लायंस के सहायक कोच बनें मोहम्मद कैफ

कैफ के बारे में घोषणा गुजरात लायंस के ट्विटर हैंडल पर की गई। कैफ आईपीएल में रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। कैफ आखिरी बार 2006 में टीम इंडिया के लिए मैदान में उतरे थे। कैफ लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। फिलहाल, छत्तीसगढ़ के रणजी कप्तान कैफ के लिए यह एक बड़ा मौका है। गुजरात लायंस अपने पहले ही सीजन में काफी सफल रही थी, और टॉप-3 टीमों में शामिल रही थी। इस टीम की कमान सुरेश रैना के हाथ में है।

Related posts

कोच स्टीफन फ्लेमिंग बोले धोनी और जडेजा बीमार हैं

bharatkhabar

टीम इंडियाः जसप्रीत बुमराह विदेश जाने से पहले उस देश की संस्कृति को जानने का प्लान बनाते हैं

mahesh yadav

आईओसी का फैसला, प्योंगयाग ओलंपिक में अपने झंडे तले नहीं खेल पाएंगे रूसी खिलाड़ी

Breaking News