featured यूपी

आज थमेगा तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार

election up आज थमेगा तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में पहले दो चरण तो पार हो चुके हैं, अब बारी है तीसरे चरण की। 19 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियों के कमर कस ली है क्योंकि शुक्रवार का तीसरे चऱण के मतदान के लिए आखिरी दिन होगा। आज भाजपा के अमित शाह वोट मांगने के लिए मैदान में उतरेंगे। एक तरफ भाजपा के अमित शाह हैं तो दूसरी तरफ प्रियंका रायबरेली में राहुल गांधी के साथ चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी।

election up आज थमेगा तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार

इन जिलों में हैं तीसरे चरण का मतदान

19 फरवरी को प्रदेश की 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले हैं।तीसरे चरण में फर्रखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले में मतदान होगा।

इनकी साख है दांव पर

तीसरे चरण में भाजपा और सपा के कुछ दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। एक तरफ जसवन्तनगर सीट से मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव (जसवन्तनगर), लखनऊ छावनी सीट से मुलायम की बहू अपर्णा और मौजूदा विधायक रीता बहुगुणा जोशी (बीजेपी), मुख्यमंत्री अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव, प्रदेश के राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, बसपा छोड़कर भाजपा में गये बृजेश पाठक (लखनऊ मध्य सीट), कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पी. एल. पुनिया के बेटे तनुज पुनिया (जैदपुर सीट) की साख दांव पर लगी हुई है।
इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब दो करोड़ 41 लाख मतदाता कुल 25 हजार 603 मतदान बूथों पर अपने हक का प्रयोग कर सकेंगे।

Related posts

राहुल का बीजेपी पर तंज, बीजेपी पर बनी सीरीज तो नाम होगा ‘लार्ड हार्ड’

Vijay Shrer

चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, पीएम से लेकर सीएम तक सभी ने दी बधाई

Neetu Rajbhar

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में कांपी धरती, 5.2 मापी गई तीव्रता

Rahul