featured देश

अब आपके बच्चे का स्कूल बैग होगा हल्का

school अब आपके बच्चे का स्कूल बैग होगा हल्का

नई दिल्ली। अगर आपका बच्चा सीबीएसई बोर्ड से है तो अब उसे जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने वाली है क्यों कि अब उसके स्कूल बैग का बोझ हल्का हो जाएगा ऐसा कहना है केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का।

school अब आपके बच्चे का स्कूल बैग होगा हल्का

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जावड़ेकर ने ये बात कही। उन्होंने कहा, मैं स्कूली बस्तों का बोझ कम करने जा रहा हूं। अब आपको भारी बस्ता लेकर स्कूल जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल हम लोग सीबीएसई स्कूलों के नियमों में बदलाव की तैयारी कर रहे हैं ताकि बच्चों को अनावश्यक किताब और कॉपी नहीं ले जाना पड़े।

 

इसके साथ ही जावड़ेकर ने कहा कि बच्चों को स्कूल से दिए जाने वाले प्रोज्कट कार्य के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। उनका कहना है कि ये कार्य घर में माता -पिता करते हैं लेकि ये काम स्कूल में ही होना चाहिए। इसलिए अब प्रोजेक्ट कार्य के दिन बच्चों को पहले की अपेक्षा कम किताबें और कापियां लानी होंगी।

parkash javedekar1 अब आपके बच्चे का स्कूल बैग होगा हल्का

हालांकि केंद्रीय मंत्रालय में बस्ते के लिए वजन तय है और वहां पर उसका पालन भी हो रहा है। जिसके अनुसार दूसरी कक्षा तक 2 किलो, कक्षा 4 तक तीन किलो, सात तक 4 किलो और ऊपर की कक्षाओं के लिए 6 किलो वजन तय है। मंत्रालय के अनुसार इस फॉर्मूले में थोड़ा सा बदलाव करके सीबीएसई के सभी स्कूलों के लिए आवश्यक किया जा सकता है।

Related posts

Stock Market: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी, Nifty में भी बढ़त

Rahul

कंगना रनौत की उद्धव ठाकरे को चेतावनी, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

Trinath Mishra

COVID-19: बाहरी राज्यों में फंसे हुए 1,68,334 जेके निवासियों को सरकार ने सुरक्षित वापिस अपने घर पहुँचाया..

Mamta Gautam