featured जम्मू - कश्मीर

COVID-19: बाहरी राज्यों में फंसे हुए 1,68,334 जेके निवासियों को सरकार ने सुरक्षित वापिस अपने घर पहुँचाया..

jammu people 1 COVID-19: बाहरी राज्यों में फंसे हुए 1,68,334 जेके निवासियों को सरकार ने सुरक्षित वापिस अपने घर पहुँचाया..

जम्मू कश्मीर से रवि कुमार की रिपोर्ट

जम्मू, 27 जून: जम्मू-कश्मीर सरकार ने लॉकडाउन के दौरान देश के अन्य हिस्सों में फंसे करीब 1,68,334 जेके निवासियों को वहां से सुरक्षित निकालते हुए उन्हें अपने अपने घर पहुँचाया है. इन लोगों को सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों और मानक संचालन को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों व बसों के जरिये वापिस जम्मू कश्मीर में लाया गया है.

2 COVID-19: बाहरी राज्यों में फंसे हुए 1,68,334 जेके निवासियों को सरकार ने सुरक्षित वापिस अपने घर पहुँचाया..

जम्मू कश्मीर सूचना विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अब तक जम्मू और उधमपुर रेलवे स्टेशनों पर 66 विशेष ट्रेनें पहुंची हैं जिनमें 53,588 यात्री शामिल हैं, जबकि लगभग 1,14,746 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें विशेष बसों द्वारा लखनपुर से होकर लाया गया है इनमें विदेश से सुरक्षित लाये गए 657 लोग भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक़ 26 जून से 27 जून की सुबह तक 1757 फंसे हुए लोगों को लखनपुर के रास्ते वापिस लाया गया जिनमें पाकिस्तान से 122 और रूस से 2 यात्री शामिल हैं जबकि 875 यात्री आज दिल्ली COVID स्पेशल ट्रेन से सफर करके वापिस जम्मू-कश्मीर आये हैं.

3 COVID-19: बाहरी राज्यों में फंसे हुए 1,68,334 जेके निवासियों को सरकार ने सुरक्षित वापिस अपने घर पहुँचाया..

अब तक 45 ट्रेनें जम्मू में पहुंची हैं, जिसमें विभिन्न जिलों से जुड़े कुल 37,885 यात्री शामिल हैं जबकि 15,696 यात्री 21 विशेष ट्रेनों द्वारा यात्रा करकर ऊधमपुर पहुंच चुके हैं.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में घरेलु उड़ानों के संचालन के 34वें दिन आज 2,424 यात्रियों को लेकर कुल 21 उड़ानें जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डों पर पहुंचीं.

4 COVID-19: बाहरी राज्यों में फंसे हुए 1,68,334 जेके निवासियों को सरकार ने सुरक्षित वापिस अपने घर पहुँचाया..

8 फ्लाइट्स में सवार कुल 834 यात्री जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचे, जबकि 1590 यात्री 13 अलग अलग फ्लाइट्स से आज श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे. दोनों हवाई अड्डों पर पहुँचने के बाद, सभी यात्रियों का COVID-19 वायरस के लिए टेस्ट किया गया और सभी आवश्यक प्रिवेंटिव प्रोटोकॉल के तहत दोनों हवाई अड्डों पर से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

https://www.bharatkhabar.com/parents-will-only-pay-tuition-fees-in-schools-in-this-state/

जम्मू-कश्मीर सरकार ने नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालयों द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का विशेष ध्यान रखते हुए यात्रियों के आगमन, स्क्रीनिंग, नमूने और उचित परिवहन के लिए सभी इंतज़ाम किये हैं.

Related posts

भाजपा को मात देने के लिए यूपी कांग्रेस 100 वॉर रूम करेंगी स्थापित

Neetu Rajbhar

आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने की याचिका को HC ने किया खारिज, बीजेपी-शिवसेना की अलग-अलग राय

Rani Naqvi

पीएम मोदी ने नमो एप के जरिए कर्नाटक के महिला मोर्चा को संबोधित किया

Rani Naqvi