खेल

टैक्स चोरी मामले में अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं हो पाएंगी सानिया

sania mirza टैक्स चोरी मामले में अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं हो पाएंगी सानिया

नई दिल्ली। सेवाकर के कथित तौर पर भुगतान नहीं किए जाने के मामले में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हो पायेंगी। खबरों की मानें तो 16 फरवरी को उनकी अनुपस्थिति में एक प्रतिनिधि अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होगा। कहा जा रहा है कि सानिया ऑस्ट्रेलिया गयी हैं और वहां से वह अमेरिका जाएंगी। इसलिए वह अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो पाएंगी।

sania mirza टैक्स चोरी मामले में अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं हो पाएंगी सानिया

अधिकारियों और उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति के बीच बैठक के बाद ही यह तय होगा कि सेवाकर विभाग द्वारा किये गये दावे के अनुसार सेवा कर का भुगतान किया जाये या फिर इसका विरोध किया जाये।

बता दें कि सेवाकर विभाग के प्रधान आयुक्त ने छह फरवरी को इस टेनिस स्टार को सम्मन जारी किया था तथा उन्हें या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को पेश होने के लिये कहा था। नोटिस में कहा गया है कि वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है। मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या और दस्तावेज हैं।

Related posts

वनडे मैच: हार के साथ भारत ने खोया नंबर 1 का ताज

Pradeep sharma

विंबलडन: सानिया-हिंगिस का सफर खत्म

bharatkhabar

सीएम रावत ने ओलंपिक में हॉकी के स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य हरदयाल सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Rani Naqvi