Breaking News featured बिहार

हफ्ते भर में तिहाड़ जेल शिफ्ट किए जाएंगे बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन

Shabuddin हफ्ते भर में तिहाड़ जेल शिफ्ट किए जाएंगे बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन

नई दिल्ली। बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा झटका दिया है, कोर्ट ने आदेश जारी किया है कि शहाबुद्दीन को एक सप्ताह के भीतर बिहार के सिवान जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया जाए। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायलय ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा है कि शहाबुद्दीन के खिलाफ अब सभी मामलों की सुनवाई अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई जाए।

Shabuddin हफ्ते भर में तिहाड़ जेल शिफ्ट किए जाएंगे बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन

गौरतलब है कि पिछले साल 7 सितंबर को शहाबुद्दीन को जमानत मिल गई थी, वह 9 सितंबर को जेल से बाहर आ गए थे लेकिन जमानत रद्द हो जाने की वजह से उन्हें 30 सितंबर को वापस जेल जाना पड़ा था। अब सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि उन्हें अब तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाए, इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि ट्रांसफर के दौरान उसे कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा।

गौरतलब है कि पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन और अपने तीन बेटों को खो चुके चंदाबाबू ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर शिफ्ट किए जाने की मांग की थी।

Related posts

वैज्ञानिकों ने ब्राह्मांड के रहस्यों से उठाया पर्दा, बताया किसने साल पुरानी है धरती?

Rozy Ali

चुनावी दंगल विशेष – पूर्वांचल के रण को लेकर तैयारी पूरी है

piyush shukla

आवाम प्यार और लगाव के कारण भारत खबर ने हासिल किया ये मुकाम….

Breaking News