बिहार

मुलायम-मायावती में तालमेल होता तो यूपी में भाजपा पांच सीट भी नहीं जीत पाती : लालू

Lalu targets PM Modi said what are the bastion of democracy मुलायम-मायावती में तालमेल होता तो यूपी में भाजपा पांच सीट भी नहीं जीत पाती : लालू

पटना,| राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और बसपा नेत्री सुश्री मायावती में तालमेल हो जाता तो भाजपा को वहां पांच सीटें भी नहीं मिलतीं | उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव प्रचार से लौटने प्रसाद ने यहाँ कहा कि मायावती और मुलायम के तालमेल से यूपी भाजपा का पूरी तरह सफाया हो जाता | राजद नेता ने कहा कि यूपी में बीजेपी का रथ ही नहीं बल्कि इसका सब पहिया टूट गया है | अपने दामाद और सपा प्रत्याशी राहुल यादव के लिए लालू प्रसाद यादव ने बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में दो सभाएं कीं और आरएसएस को समाज के विरूद्ध काम करने वाली संस्था बताते हुए कहा कि यह संस्था आरक्षण खत्म कराना चाहती है |

Lalu targets PM Modi said what are the bastion of democracy मुलायम-मायावती में तालमेल होता तो यूपी में भाजपा पांच सीट भी नहीं जीत पाती : लालू

उन्होंने कहा कि उनकी कड़ी प्रतिक्रिया के बाद संघ अपने मिशन से पीछे हट गया | आरएसएस के गुरू गोलवलकर की किताब बंच ऑफ थॉट को पढऩे की लोगों को सलाह देते हुए यादव ने कहा कि इसमें इस बात का जिक्र है कि शंकराचार्य ने दलितों के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई थी। उन्होंने कहा कि यदि बाबा साहेब भीम राव आंबेदकर संविधान नहीं बनाते तो आरक्षण नहीं मिलता।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना इंडियन ट्रंप से करते हुए यादव ने कहा कि लोगों को मोदी ने अच्छे दिन का सपना दिखाया था किन्तु केंद्र में भाजपा की सरकार बने ढाई साल बीत जाने के बाद भी अच्छे दिन अभी तक नहीं आये | उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी से देश 50 साल पीछे चला गया है और झोपड़ी में रहने वाले नोट के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। यादव ने आरोप लगाया कि मोदी ने नोटबंदी से पहले अपने लोगों का सारा काला धन सफेद कर दिया।

Related posts

बिहार हादसे पर दुख जताकर नितीश ने की मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा

bharatkhabar

दिल्ली में फंसे बिहार के लोगों की मदद के लिए स्थापित किया गया हेल्प डेस्क नम्बर

Shubham Gupta

बिहार में 5 महिलाएं नदी में डूबीं, 3 की मौत

shipra saxena