featured Breaking News उत्तराखंड

उत्तराखंड में ऐसा परिणाम दीजिए जो भविष्य को निर्धारित करें: पीएम

Modi उत्तराखंड में ऐसा परिणाम दीजिए जो भविष्य को निर्धारित करें: पीएम

रुद्रपुर। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लोगों के मन मोहने में लगी हुई है, पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं के बाद दोपहर में उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये देवभूमि वीरों की भूमि है, यहां पर छोटे छोट उद्योगों की जाल है, इस बार बजट में लघु उद्योगों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है जिससे प्रदेश के विकास में खासा लाभ मिलने वाला है।

Modi उत्तराखंड में ऐसा परिणाम दीजिए जो भविष्य को निर्धारित करें: पीएम
                     प्रधानमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें-

  • रुद्रपुर में औद्योगिक इलाके बनाने का श्रेय अटलजी की नीतियों को, अटलजी ने हिंदुस्तान को तीन नये राज्य दिए
  • हमने वन रैंक वन पेंशन लागू कर दिया और अबतक 6000 करोड़ से ज्यादा रकम सैनिकों के घर पहुंच चुकी है
  • मेरे सामने सिर्फ उत्तराखण्ड नहीं है एक लघु हिंदुस्तान मेरे सामने है: पीएम
  • उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद भी, MLC के तीनों सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है
  • उत्तराखंड में ऐसा परिणाम दीजिए जो उत्तराखंड के भविष्य को निर्धारित कर दे
  •  देवभूमि को आगे बढ़ाने के लिए मैं यहां की जनता से आग्रह करता हूँ कि बीजेपी को सेवा करने का एक अवसर दे
  • सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करके कांग्रेस के लोगों ने देश की सेना का अपमान करने का काम किया है
  • रुद्रपुर में औद्योगिक इलाके बनाने का श्रेय अटलजी की नीतियों को, अटलजी ने हिंदुस्तान को तीन नये राज्य दिए
  • उत्तराखंड वीर योद्धाओं की धरती है: रुद्रपुर चुनावी रैली में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में विकास के नाम पर वोट करने की अपील करते हुए कहा कि रुद्रपुर में औद्योगिक इलाके बनाने का श्रेय अटलजी की नीतियों को जाता है अटलजी ने हिंदुस्तान को तीन नये राज्य दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के लिए, छोट उद्योगों के लिए कई सारे अवसर हैं, जिसका इस बार बजट में खासा ध्यान दिया गया है। मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा को वोट देकर अपने भविष्य की राह को सुखमय बनाएं।

Related posts

कोरिया के रक्षा मंत्री जियोंग कियोंगडू से मिले राजनाथ सिंह, रक्षा सहयोग की व्यापक समीक्षा

Trinath Mishra

टीडीपी ने दी बीजेपी को राहत, सरकार से नहीं होगी अलग

Vijay Shrer

उत्तराखंड का ऊधमसिंह नगर जिला स्किल डेवलपमेंट मे बना नं 1

Breaking News