दुनिया

बुलेटप्रूफ दीवार में कैद होगा पेरिस का खूबसूरत ‘एफिल टॉवर’

ujjwal बुलेटप्रूफ दीवार में कैद होगा पेरिस का खूबसूरत 'एफिल टॉवर'

पेरिस। अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में खास जगह बनाने वाले ‘एफिल टॉवर’ जल्द की कांच की दीवार में कैद होने वाला है और ऐसा पेरिस में बढ़ती आतंकी वारदातों के मद्देनजर किया जा रहा है। खबरों की मानों तो टॉवर को बचाने के लिए इस साल के अंत तक पेरिस में मौजूद एफिल टॉवर के चारों तरफ बुलेटप्रूफ दीवार खड़ी की जाएगी ताकि उसे किसी भी आतंकी हमले से महफूज किया जा सके।

इस मामले से संबंधित एक आधिकारिक बयान में कहा गाया है कि एफिल टॉवर के आसपास 2016 में लगाई गई मेटल की फेंसों को हटाकर ढाई मीटर ऊंची कांच की दीवार बनाई जाएगी। क्योंकि पेरिस में लगातार आतंकी खतरा बना हुआ है जिससे कि ये एकदम असुरक्षित है। इसे देखने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं।

जानकारी के अनुसार अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो दीवार बनाने का काम इस साल ही शुरु कर दिया जाएगा और इस पर अनुमानित खर्च 21 मिलियन डॉलर यानि कि 13 करोड़ 3 लाख से ज्यादा होगा।

पढ़िए एफिल टॉवर की खासियत:-

-फ्रांस की राजधानी पेरिस में मौजूद है।

-इसे 1889 में गुस्ताफ आइफिल ने बनाया था।

-इस साल फ्रांस में फ्रांसीसी क्रांति की 100वीं सालगिरह मनाई जा रही थी जिस दौरान एक वर्ल्ड फेयर का आयोजन किया गया था।

Related posts

सीरिया में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 29 विद्रोहियों की मौत

bharatkhabar

काबा की पवित्र मस्जिद पर आतंकी हमले कोशिश नाकाम

Srishti vishwakarma

Corona Case In China: चीन में कोरोना के बढ़ रहे केसों ने बढ़ाई दहशत, शंघाई में एक दिन में मिले 8226 केस

Rahul