featured देश

शशिकला के सीएम पद मामले पर शुक्रवार को सुनवाई

Shashi kala शशिकला के सीएम पद मामले पर शुक्रवार को सुनवाई

नई दिल्ली। शशिकला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने से रोकने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल यानि शुक्रवार को सुनवाई करेगा । एनजीओ सत्ता पंचायत लियाकम के महासचिव सेंथिल कुमार ने याचिका दायर कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द ही फैसला सुनाने वाला है ऐसे में शशिकला को शपथ लेने से रोका जाए ।

shashikala शशिकला के सीएम पद मामले पर शुक्रवार को सुनवाई
याचिका में उन्होंने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले में शशिकला को दोषी ठहराती है तो तमिलनाडु एक गंभीर संकट में फंस जाएगा । दोषी होने की स्थिति में अगर शशिकला से जबरन इस्तीफा लिया जाता है तो तमिलनाडु में दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। एआईडीएमके के कार्यकर्ता तमिलनाडु में अशांति फैला सकते हैं ।आपको बता दें कि 6 फरवरी को वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट में जयललिता और शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले को मेंशन करते हुए कोर्ट से इस मामले में जल्द फैसला करने का आग्रह किया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक सप्ताह इंतजार कर लीजिए ।

मद्रास हाईकोर्ट ने जयललिता और शशिकला समेत सभी को बरी कर दिया था, जबकि बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने 4 साल की सजा और 100 करोड़ का जुर्माना लगाया था। कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

Related posts

वेंकैया नायडू ने की बजट की तारीफ, कहा अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

Rahul srivastava

11 बजे गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर मामले में देंगे बयान, जुड़ें रहें लाइव अपडेट के लिए

bharatkhabar

क्या वायरल हो रही विनोद खन्ना की तस्वीरों के पीछे ये है असली वजह?

shipra saxena