खेल

20 लाख की टैक्स चोरी मामले में सानिया को समन

sania 2 20 लाख की टैक्स चोरी मामले में सानिया को समन

नई दिल्ली। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की मुश्किल में पड़ सकती है। जानकारी के मुताबिक सर्विस टैक्स भुगतान नहीं किए जाने पर सर्विस टैक्स विभाग ने नोटिस भेज कर 16 फरवरी को विभाग में उपस्थित होना का निर्देश दिया है। खबरों की मानें तो सानिया के खिलाफ 20 लाख टैक्स की चोरी का मामला बना है।

sania 2 20 लाख की टैक्स चोरी मामले में सानिया को समन

नोटिस में कहा गया है कि वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है। मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या और दस्तावेज हैं।

नोटिस में कहा गया है कि आपको केन्द्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत बुलाया जाता है। कर मामलों की जांच के लिए 16 फरवरी को आपको कार्यालय में उपस्थित होना है। नोटिस में कहा गया है कि अगर सानिया मिर्जा तय समय में कार्यालय में मौजूद हो कर सेवा कर से जुड़े मामलों का संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाईं तो इसके लिए उन्हें दंडित भी किया जा सकता है।

Related posts

इंदौर टेस्ट : भारत ने न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा

Rahul srivastava

क्रिकेट प्रेमियों का टूटा दिल इस साल नहीं होगा एशिया कप..

Mamta Gautam

बेंगलुरु टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, 48 रनों की मिली बढ़त

Rahul srivastava