Breaking News featured देश

संसद में आज फिर गूंजेगा सांसद ई अहमद की मौत का मुद्दा

sansad संसद में आज फिर गूंजेगा सांसद ई अहमद की मौत का मुद्दा

नई दिल्ली। शुक्रवार को हंगामे के बाद स्थगित कर दिए संसद के बजट सत्र में आज फिर से हंगामा हो सकता है। विपक्षी दलों द्वारा कांग्रेस सांसद ई-अहमद के निधन के बाबजूद सदन चलाए जाने और बजट पेश किए जाने वाले मामले को मुद्दा बनाकर हंगामा किया जा सकता है।

sansad संसद में आज फिर गूंजेगा सांसद ई अहमद की मौत का मुद्दा

बता दें कि बजट से ठीक एक दिन पहले सत्र के दौरान अहमद की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। केरल से लोक सभा सांसद ई अहमद की मौत पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील की थी। बजट पेशे होने वाले दिन भी कांग्रेस के कई नेताओं ने केंद्र सरकार से बजट ना पेश करने की अपील की थी। हालांकि केंद्र सरकार ने फिर भी सदन में बजट पेश किया था।

शुक्रवार को कांग्रेस के सांसद के सी वेणुगोपाल अहमद की मौत पर स्थगन प्रस्ताव लेकर आए थे जिसे आज दोबारा उठाया जा सकता है। स्थगन प्रस्ताव में वेणुगोपाल ने अस्पताल प्रशासन और केंद्र सरकार पर इस मामला में अनैतिक रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस आज इस मुद्दे पर संसद परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकती है।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट में विकास दुबे के साथियों की मुठभेड़ में मौत को लेकर याचिका दायर, गैंगस्टर के एनकांटर का भी था शक

Rani Naqvi

एचआईवी, एड्स विधेयक में संशोधनों को मंजूरी

Rahul srivastava

उत्तराखंड में प्रवासियों की घर वापसी जारी,चमोली जनपद के 8165 से अधिक प्रवासी अपने घर लौटे

Shubham Gupta