Breaking News देश

37 सौ करोड़ घोटाला: अनुभव मित्तल पर ईडी ने कसा शिकंजा

fack book 1 1 37 सौ करोड़ घोटाला: अनुभव मित्तल पर ईडी ने कसा शिकंजा

नोएडा। प्रवर्तन निदेशालय ने एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अनुभव मित्तल की नोएडा स्थित कम्पनी के 370 करोड़ के घोटाले को कालेधन को वैध बनाने का मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। इसी क्रम में निदेशालय की टीम ने रविवार को अनुभव मित्तल से जुड़े नोएडा और लखनऊ कार्यालय पर छापा मारा है।

fack book 1 1 37 सौ करोड़ घोटाला: अनुभव मित्तल पर ईडी ने कसा शिकंजा

वैसे तो देश में कई बड़े-बड़े स्कैम सामने आए हैं। इसको लेकर उसमें ठगे जाने वाले लोग भी बहुत परेशान हुए हैं। लेकिन नोएडा में खुलने वाले एक स्कैम में ठगी के शिकार हुए लोग पुलिस को शिकायत देने के बजाए, उल्टा आरोपी के पक्ष में खड़े हो गए हैं। दरअसल सोशल ट्रेड डॉट बीज नाम के पोर्टल को शुरू कर 3760 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपी अभिनव मित्तल के समर्थन में कम्पनी के कर्मचारियों ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ेंः एक CLICK के बदले की 3700 करोड़ की ठगी…जानिए अनुभव का पूरा प्लान

जंतर-मंतर पर उत्तर प्रदेश एस टी एफ के खिलाफ 37 अरब के घोटाले में फंसे अनुभव मित्तल के समर्थन में एब्लेज इंफो सॉल्यूशन कंपनी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘अनुभव मित्तल निर्दोष’ है के नारे लगाए गए।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के अनुसार एब्लेज इंफो सोल्यूशन प्रावइेट लिमिटेड कंपनी एकमात्र ऐसी अकेली कंपनी नहीं है जो यह काम कर रही है| विश्व में अन्य कम्पनियां भी यही कार्य कर रही हैं। हमारी कंपनी सरकारी नियमों के अनुसार काम कर रही है। एक शिकायत के कारण 7 लाख लोग बेरोजगार हो जायेंगे। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन को लेकर फैलाए जा रहे सन्देश में समर्थक अभिनव मित्तल की तुलना क्रांतिकारी से कर रहे हैं।

Related posts

बेअंत हत्याकांड: 21 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

lucknow bureua

मदर टेरेसा को संत घोषित किए जाने पर गर्व – पीएम मोदी

bharatkhabar

नोएडा पुलिस ने प्लाटून कमांडर राजीव कुमार को हिरासत में लिया

Trinath Mishra