Breaking News featured देश

शशिकला पर असमंजय बरकरार, पन्नीरसेल्वस ने बुलाई बैठक

paneer शशिकला पर असमंजय बरकरार, पन्नीरसेल्वस ने बुलाई बैठक

चेन्नई। जयललिता की मौत के बाद अब भी इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि आखिरकार उनकी विरासत कौन संभालेगा। इन्हीं अटकलों के बीच खबरें आ रही थी कि शशिकाल, जयललिता की विरासत को संभालेगी। अब इस मामले में भी पेंच फंसता नजर आ रहा है।

paneer शशिकला पर असमंजय बरकरार, पन्नीरसेल्वस ने बुलाई बैठक

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर ओ पन्नीरसेल्वम को हटाकर वी के शशिकला की नियुक्ति की अटकलों के बीच अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK ) ने रविवार को पार्टी विधायकों की एक बैठक का आयोजन किया है।

पार्टी महासचिव शशिकला ने एक दिन पहले ही कुछ पूर्व मंत्रियों को पार्टी में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया है। हालांकि पन्नीरसेल्वम में बैठक क्यों बुलाई है इस बात का पता बैठक में शामिल होने वाले विधायकों को ङी नहीं है।

कौन हैं शशिलकला

बता दें कि शशिकला नटराजन थेवर समुदाय से हैं। उनका प्रभाव जयललिता के करीबी लोगों में माना जाता है। जयललिता के जीवन में वो परदे के पीछे से पार्टी का काम देखती रही थी और इसके लिए उन्हें जयललिता का आशिर्वाद मिला था। कई बार तो भी माना जाता था कि जयललिता के कई फैसलों के पीछे शशिकाल का ही हाथ होता है।

Related posts

चुनाव आयोग की इन शर्तों पर कर सकते हैं राजनीतिक दल EVM की छेड़छाड़ साबित

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया डैश बोर्ड का विमोचन, उत्तराखंड की उन्नति के लिए चलाए जा रहे ये विभिन्न अभियान

Trinath Mishra

भारत-नेपाल के बीच अहम समझौता,काठमांडु-दिल्ली के बीच दौड़गी रेल

lucknow bureua