featured देश

10 फुट गहरी बर्फ में 20 किलोमीटर तक कंधे पर बेटे ने ढोया मां का शव

mother dead body 10 फुट गहरी बर्फ में 20 किलोमीटर तक कंधे पर बेटे ने ढोया मां का शव

श्रीनगर। बर्फ में जहां एक कदम चलना भी मुश्किल होता है वहां पर एक जवान अपनी मां के शव को कंधे पर उठाकर सरकारी सहायता ना मिलने के अभाव में 20 किलोमीटर तक पैदल चलता रहा और कुछ लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

mother dead body 10 फुट गहरी बर्फ में 20 किलोमीटर तक कंधे पर बेटे ने ढोया मां का शव

अपनी मां का शव ले जाने वाले शख्स का नाम अब्बास खान है और इसकी मां का निधन दिल की धड़कन रुक जाने की वजह से पठानकोट में 28 जनवरी को हो गया था अब्बास की इच्छा थी कि वो अपना मां का अपने पैतृक गांव करनाह जो कि एलओसी के करीब है वहां पर दफनाए। अब्बास अगले ही दिन पठानकोट से गाड़ी से जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से कुपवाड़ा पहुंचे। जिसके बाद चित्राकोट जो कि वहां से 52 किलोमीटर दूर है तक पहुंचाने के लिए सेना की मदद मांगी लेकिन सहायता नहीं मिली। इसके बाद अब्बास ने स्थानीय प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग की लेकिन वहां से भी सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा।

तब तक अब्बास के कुछ रिश्तेदार कुछ मजदूरों के साथ कुपवाड़ा पहुंच चुके थे और वहां पर गांववालों ने छत और खाना देकर उनकी मदद की। कुपवाड़ा में ये सभी मदद के इंतजार में चार दिन तक वहीं फंसे रहे और आखिर में 2 फरवरी को 10 घंटे में 30 किलोमीटर की यात्रा कर वे अगले पड़ाव तक पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक जिस बर्फ पर चलकर वो अपनी मां को पैतृक गांव लेकर गया वो बर्फ 10 फुट गहरी थी और उसके सहायता कुछ रिश्तेदारों और गांव वालों ने की। शव को लेकर जाते हुए इन 8 ग्रामीणों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही सरकार और स्थानीय विधायक पर मदद ना करने का आरोप लग रहा है हालांकि प्रशासन और सेना अब इस मामले पर अपनी सफाई दे रहे हैं।

Related posts

दिल्ली की धुंध को लेकर उपराज्यपाल केजरीवाल के साथ करेंगे बैठक

shipra saxena

छुट्टी न मिलने पर IAS अफसर ने ऑफिस में ही रचाई शादी

Rani Naqvi

रायबरेलीः मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

Shailendra Singh