बिज़नेस

बजट से घरेलू बाजार को मिली मजबूती

busi बजट से घरेलू बाजार को मिली मजबूती

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह शेयर बाजार में सेंसेक्स थोड़ी मजबूती के साथ बंद हुए। वित्त मंत्री अरूण जेटली के द्वारा 2017-2018 को बजट आने के कारण बाजार का माहौल पहले ही थोड़ा ंजबूत चल रहा था।  2017-18 का बजट पेश करने से बाजार को और मजबूती मिली। कारोबारी सप्ताह के पांच में से तीन में मजबूती रही। एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप में भी मजबूती रही। तीन फरवरी को समाप्त सप्ताह में सेंसेक्स 358.06 अंकों यानी 1.28 फीसदी की मजबती के साथ 28,240.52 पर जबकि निफ्टी 99.70 अंकों यानी 1.15 फीसदी की मजबूती के साथ 8,740.95 पर बंद हुआ।

busi बजट से घरेलू बाजार को मिली मजबूती

बीएसई मिडकैप में 320.68 अंकों यानी 2.47 फीसदी की मजबूती रही। बीएसई स्मॉलकैप में 309.98 अंकों यानी 2.36 फीसदी की मजबूती रही। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जिसमें उन्होंने जीडी पी दर 7% पर आ गई। बाजार एक फरवरी, बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 485.68 अंकों यानी 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 28,141.64 पर रहा जो 24 अक्टूबर 2016 के बाद सबसे उच्चतम बंद स्तर रहा।

बीते सप्ताह संसद में पेश हुए बजट की बात करें तो आयकर की दरों में कटौती का प्रस्ताव पेश किया गाय। 250,000 से 5,00,000 की आय पर कर 10 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया जिससे कारण शेयर बाजार पर भी प्रभआव पड़ा।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 315 अंक का उछला, निफ्टी 16100 के पार

Rahul

जीएसटी के तहत नियमों के 5 प्रारूपों को मंजूरी: जेटली

bharatkhabar

पेट्रोल के दाम से मध्य प्रदेश के 2 जिले बेहाल, पेट्रोल की कीमत 121रुपए प्रति लीटर के पार

Rahul