featured देश

सीनियर सिटीजन्स के साथ आधी आबादी और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बजट में मिला स्थान

mahila bujurg devlopment सीनियर सिटीजन्स के साथ आधी आबादी और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बजट में मिला स्थान

नई दिल्ली। बजट में कई बड़े ऐलानों के साथ वित्त मंत्री के पिटारे से बुजुर्गों और महिलाओं के लिए भी कुछ खास रखा गया था। बजट में महिला और बुजुर्ग वर्ग के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने एक के बाद एक बड़े ऐलानों के साथ ये जाहिर कर दिया कि हमारा बजट इस बार हर वर्ग को अपने पाले में लाने के लिए बनाया गया है।

mahila bujurg devlopment सीनियर सिटीजन्स के साथ आधी आबादी और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बजट में मिला स्थान

सीनियर सिटीजनों के लिए किया गया बड़ा 

सीनियर सिटीजन्स के लिए कई बड़ी योजनाओं के साथ एल आई सी के साथ रिटर्न में 8 फीसदी का फायदा दिया है। इसके अलावा आधार आधारित हेल्थ कार्ड का भी प्राविधान रखा गया है। इसके साथ ही 52,393  करोड़ रूपये आवंटित कर आवासीय योजना का भी प्रावधान रखा गया है।

महिलाओं के लिए थी पिटारे से निकली सौगात

आधी दुनियां के लिए भी बिमारियों को दूर करने के लिए भी बड़े ऐलान किये गये। इसके साथ ही रोजगार के अवसरों की भी बात बजट में लाई गई । इसके सात ही गर्भवती महिलाओं के लिए 6000 रूपये उनके खातों में डालने की बात कह आधी आबादी को साधने की कोशिश की गई है। बजट में कई बातें खास रही हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हुए रखा विजन
देश के विकास का मुद्दा सबसे पहले उठाते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि देश के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देना बहुत जरूरी है। जिसके लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ के साथ शहरों के विकास की बात भी बजट में खास रही है।

एक नजर क्या रखा विजन

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये
पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनेगे
हाइवे के लिए 64900 करोड़ रुपये का फंड
मेट्रो रेल नीति आएगी
गुजरात, झारखंड में नए AIIMS

Related posts

जीएसटी में कटौती पर विपक्ष का हंगामा

piyush shukla

UP News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, टायर फटने से पलटी बस, 23 यात्री घायल

Rahul

दौरे के दूसरे दिन राहुल ने बताया, यहां मार खा गई कांग्रेस

Pradeep sharma