यूपी

भाजपा नेताओं के बाद फिसली बसपा नेता की जुबान

yakuoob quersi भाजपा नेताओं के बाद फिसली बसपा नेता की जुबान

मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश  में ध्रुवीकरण की राजनीति का दौर जारी है। धार्मिक आधार पर बयानबाजी करके वोट इकट्ठा करने वालों में अब संगीत सोम और सुरेश राणा के बाद हाजी याकूब कुरैशी का नाम भी जुड़ गया है । बीएसपी के मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट के प्रत्याशी हाजी याकूब कुरेशी ने चुनावी सभा के दौरान आरएसएस पर एक बड़ा हमला बोला है।  विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाली याकूब कुरैशी ने कहां की आरएसएस मुसलमानों के खिलाफ साजिश कर रही है।

yakuoob quersi भाजपा नेताओं के बाद फिसली बसपा नेता की जुबान

उन्होंने कहा की आरएसएस देश के मुसलमानों से मतदान का अधिकार छीन ना चाहती है।  जिससे मुसलमानों को कोई विधायक या फिर एमपी ना बन सके। वोटों  के ध्रुवीकरण के लिए मंच से ही विवादित बयान दिया है। दरअसल  हाजी याकूब कुरेशी  का यह बयान  जनता में बैठे  लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और फिर सोशल साइट्स यानी वाट्सएप्प और फेसबुक पर डालना शुरु कर दिया।

Rahul Gaupta भाजपा नेताओं के बाद फिसली बसपा नेता की जुबान राहुल गुप्ता, संवाददाता

Related posts

सीबीआई ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिसर पर छापे मारे

bharatkhabar

विधानसभा घेराव करने जा रहे थे शिक्षक भर्ती, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ले गई इको गार्डन पार्क

Rahul

एस्मा के खौफ से दूर कर्मचारियों ने की आंदोलन की घोषणा

sushil kumar