यूपी featured देश

चुनाव से पहले बिगड़े भाजपा नेताओं के बोल दिया, विवादित बयान

bjp 13 चुनाव से पहले बिगड़े भाजपा नेताओं के बोल दिया, विवादित बयान

लखनऊ। चुनावों का शंखनाद होते ही पूरे देश की राजनीति गर्मा गई है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच भाजपा नेताओं के बोल बिगड़ते जा रहे है। भाजपा के तीन नेता सुरेश राणा, कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान और दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी ने ऐसे बयान दिए है जिसने ना सिर्फ सोशल मीडिया पर बवाल मचाया है बल्कि पूरे देश की सियासत को गर्मा दिया है।

bjp 13 चुनाव से पहले बिगड़े भाजपा नेताओं के बोल दिया, विवादित बयान

चुनावी प्रचार में जुटे सुरेश राणा ने कहा है कि वो चुनाव जीत गए तो देवबन्द ,मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा। राणा ने यह बयान उस वक्त दिया जब वो शामली जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चुनावी जनसभा में बोलते हुए राणा ने खुलेआम कहा, ‘अगर इस बार चुनाव में जीत गए तो देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि राणा का नाम मुज़फ्फरनगर दंगो भी सामने आया था।

बयान के बाद राणा की सफाई

इस बयान पर बवाल के बाद आखिर सुरेश राणा ने अपनी सफाई में कहा, ‘मैंने सिर्फ इतना कहा है कि इस प्रकार के शहरों में गुंडागर्दी का बोलबाला है। अगर मैं जीत जाऊँगा तो इन गुंडागर्दी करने वाले लोगों को भूमिगत होना पड़ेगा और शहर छोड़ना पड़ेगा तो कर्फ्यू लगेगा ही।

मुलायम की मौत का समय!

एक तरह राणा हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने मथुरा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि सपा नेता मुलायम सिंह यादव हमेशा से ही सांप्रादायिक राजनीति को बढ़ावा देते आए हैं और अब उनकी मौत का समय आ गया है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पार्टी जमीन में दफन हो जाएगी।

इटली के संस्कार!

दिल्ली के मथुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सांसद रमेश बिधुड़ी ने कहा कि ‘घर में उम्मीद रहती है कि पोता आए। उसके लिए 9 -10 महीने इंतजार करना पड़ता है या फिर पांच सात महीने में बहु के साथ बच्चा आ जाए तो कैसा लगेगा। अब ये संस्कार तो कांग्रेस के खानदान में होते होंगे, मायावती के खानदान में होते होंगे। भारतीय संस्कारों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इटली में संस्कार ऐसे होते हैं कि महज 5 से 7 महीने में ही घर का आंगन पोते-पोतियों की किलकारियों से गूंज उठे।

Related posts

करोड़ों के पीडीएस घोटाले में डॉ. आलोक शुक्ला को मिली अग्रिम जमानत

Trinath Mishra

टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का हुआ निधन, वर्कआउट करते वक्त आया हार्ट अटैक

Neetu Rajbhar

नेहा धूपिया ने पति अंगद को किस करने से किया मना, तो लोगों ने किया ट्रोल

mohini kushwaha