featured देश

आसाराम की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

Asharam आसाराम की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एकबार फिर से आसाराम को बड़ा झटका दिया है। रेप के आरोप में फंसे आसाराम की जमानत याचिका को एकबार फिर से कार्ट ने ठुकरा दिया है। नाबालिक से रेप के आरोप में फंसे आसाराम से सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट से यह साफ होता है कि आसाराम की मेडिकल हालत ठीक है, उन्हें किसी प्रकार से कोई समस्या नहीं है, ऐसे में उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है।

Asharam आसाराम की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

आपको बता दें कि आसाराम पर एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है और वो इस मामले में पिछले तीन सालों से जोधपुर जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अपनी सेहत की झूठी मेडिकल रिपोर्ट देने के आरोप में एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

पिछली 27 जनवरी सुनवाई के दौरान राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि आसाराम ने जमानत के लिए जेल अधीक्षक का फर्जी पत्र लगाया है। उस पत्र के मुताबिक आसाराम की हालत इतनी ख़राब है कि वो बिस्तर पर ही नित्य क्रिया से निवृत्त होते हैं । आसाराम के वकील ने कहा कि वो हलफनामा दाखिल कर कह चुके हैं कि वो दस्तावेज उसे आसाराम के शिष्य ने दिया था। उसे अदालत न माने ।आपको बता दें कि आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया था और तभी से वह जेल में है। एक किशोरी ने आसाराम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव में बने आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया था।

 

Related posts

सावन का अंतिम सोमवार आज, काशी, संगम और चित्रकूट में उमड़ी भक्तों की भीड़

Shailendra Singh

हाईकोर्ट ने अधिकारियों को सुझाव दिया लकीर के फकीर न बनें, दिमाग का इस्तेमाल करें

Trinath Mishra

नहीं रहे हिंदी का सबसे बड़ा उपन्यास लिखने वाले मनु शर्मा…

Breaking News