बिज़नेस

फॉर्चून 500 में भारत की 7 कंपनियां शामिल

fortune फॉर्चून 500 में भारत की 7 कंपनियां शामिल

न्यूयार्क। आय के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की गुरुवार को जारी फॉर्चून 500 की ताजा सूची में भारत की सात कंपनियां शामिल हैं। भारतीय कंपनियों में सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) 54.7 अरब डॉलर आय के साथ 161 वें स्थान पर है। यह भारत की कंपनियों में सबसे ऊपर है। लेकिन, एक अन्य सरकारी कंपनी तेल एवं प्राकृति गैस कॉर्प (ओएनजीसी) वर्ष 2016 की इस रैंकिंग सूची से बाहर हो गई है।

fortune 500

ओएनजीसी की जगह जेम्स एवं ज्वैलरी की कंपनी राजेश एक्सपोर्ट ने ले ली है। फॉर्चून 500 में यह कंपनी 423वें स्थान पर है। सरकार द्वारा संचालित कंपनियों में आईओसी के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हैं। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) पिछले साल के 158वें नंबर से फिसलकर 215वें पर पहुंच गई है।

टाटा मोटर्स जो पिछले साल 254वें स्थान पर थी, वह छलांग लगाकर 226वें स्थान पर पहुंच गई है। भारत पेट्रोलियम 280 से इस साल 358वें स्थान पर फिसल गई है जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम पिछले साल 327 वें पायदान पर थी और इस साल 367वें पर है। भारतीय स्टेट बैंक पिछले साल 260 वें स्थान पर था जो इस साल बेहतर होकर 232वें स्थान पर है। इस सूची में शीर्ष पर वालमार्ट है जिसकी वार्षिक आय 48213 करोड़ डॉलर है।

(आईएएनएस)

Related posts

जीएसटी के बाद गायब हुई बाजारों की रौनक, व्यापारी असमंजस में

Rani Naqvi

मोबाइल एक्सेसरीज कंपनी कैपडेस ने वाईएमएस से किया टाइअप…जानिएं क्या है पूरी डील

shipra saxena

भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती रोजगार हालाकि एशिया-प्रशांत का सबसे तेज अर्थव्यवस्था है भारत: यूएन की रिपोर्ट

bharatkhabar