Breaking News featured देश

राष्ट्रपति का गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम संदेश

जीाेा राष्ट्रपति का गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम संदेश

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनता को संबोधित किया। इस संबोधन में उन्होंने कहा कि गरीबी के अनुपात में दो तिहाई की गिरावट आई है, देश तरक्की कर रहा है और ऐसे में हम सभी का यह दायित्व है कि हम देश के तरक्की में अपना अपना योगदान दें।

जीाेा राष्ट्रपति का गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम संदेश
          राष्ट्रपति के संबोधन की मुख्य बातें-

  • आशा और आकांक्षाओं से भरे हैं देश के युवा
  • देश के अर्थव्यवस्था में तेजी से परिवर्तन आ रहा है
  • विमुद्रीकरण के माध्यम से देश से भ्रष्टाचार और कालेधन को रोकने का काम किया गया
  • साक्षरता के दर में 4 गुना हुई है बढ़ोत्तरी
  • रोजगार के ज्यादा मौकों की जरुरत है
  • भारत तेजी से बढ़न वाली अर्थव्यवस्था वाला देश है
  • मंहगाई दर परेशान करने वाली नहींः राष्ट्रपति
  • गांव में रहने वाले लोगों को दी जाने चाहिए अच्छी सुविधा
  • महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर देना होगा और ध्यान
  • आतंकवाद को रोकने के लिए करना होगा और अधिक परिश्रम
  • जीडीपी को 10 प्रतिशत तक ले जाना होगा

Related posts

NBC की रिया के घर छापेमारी, मिरांडा को हिरासत में लिया

Samar Khan

यूपी में माननीयों का फोन नहीं उठाते अफसर, शासन ने जारी किए निर्देश

Shailendra Singh

कोविड संकट के कारण असम में 9वीं व 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में हुए 40 फीसदी की कटौती

Nitin Gupta