featured देश

गणतंत्र दिवस पर मैट्रो से करना चाह रहे हैं यात्रा, तो पढें यह खबर

republic day 1 गणतंत्र दिवस पर मैट्रो से करना चाह रहे हैं यात्रा, तो पढें यह खबर

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के चार स्टेशन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के चलते सुबह पौने नौ से बारह बजे तक बंद रहेंगे। वहीं नोएडा और वैशाली लाइन पर भी थोड़े समय के लिए दो स्टेशनों के बीच आवाजाही बंद रहेगी। इसके अलावा 25 जनवरी की दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी के पूरे दिन मेट्रो के सभी स्टेशनों पर पार्किंग बंद रहेगी। ऐसा सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया है।

republic day 1 गणतंत्र दिवस पर मैट्रो से करना चाह रहे हैं यात्रा, तो पढें यह खबर

दिल्ली मेट्रो ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 26 जनवरी को केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। वहीं पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन 8:45 से 12 बजे तक बंद रहेंगे। केन्द्रीय सचिवालय पर इस दौरान ट्रेन बदलने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा ब्लू लाइन पर स्थित मंडी हाउस और प्रगति मैदान स्टेशनों को भी परेड के तिलक ब्रिज से गुजरने के दौरान बंद रखा जाएगा और इन स्टेशनों के बीच मेट्रो का संचालन नहीं होगा। समय का निर्णय दिल्ली पुलिस के निर्देशों के अनुरुप लिया जाएगा।

उत्तर रेलवे का कहना है कि परेड की वजह से तिलक ब्रिज के नीचे से होकर निकलती हैद्य इस वजह से इन दोनों दिन सुबह 10रू30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तिलक ब्रिज पर रेल ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा। इसका असर 17 ट्रेनों पर पड़ेगा। इनमें से एक नई दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली ईएमयू कैंसल रहेगी। अन्य ट्रेनें डिले रहेंगी या फिर उन्हें पुरानी दिल्ली की ओर से डायवर्ट करके चलाया जाएगा।इसी तरह से परेड के अंत में होने वाली फ्लाई पास्ट की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर भी एयर ट्रैफिक क्लोज रहेगा। इस वजह से कुछ फ्लाइट डिले होंगी। दूसरी ओर 29 की शाम को होने वाली बिटिंग रिट्रिट सेरेमनी के लिए भी मेट्रो के उद्योग भवन और केन्द्रीय सचिवालय स्टेशनों को दोपहर 2 से शाम 6ः30 बजे तक बंद रखा जाएगा।

Related posts

लखनऊ: कांग्रेस पर जातिवाद का आरोप लगा पानी की टंकी पर चढ़ा पूर्व नेता, समझिए पूरा मामला

Shailendra Singh

प्रधानमंत्री मोदी से मिले योगी आदित्यनाथ, सरकार के गठन के साथ नए मंत्रिमंडल पर भी हुई चर्चा

Rahul

देश के किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, खरीफ फसलों पर बढ़ाई MSP

pratiyush chaubey