featured देश

देश के किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, खरीफ फसलों पर बढ़ाई MSP

tomar देश के किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, खरीफ फसलों पर बढ़ाई MSP

कोरोना काल में सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले MSP में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी तिल में की गई है। इसका फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

‘धान पर MSP में 72 रुपये की बढ़ोत्तरी’

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि धान पर MSP में 72 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके बाद 1,868रु प्रति क्विंटल से धान अब 1,940 रुपये प्रति क्विंटल होगी। इसके साथ ही बाजरा पर MSP बढ़ाकर 2,150रु प्रति क्विंटल से 2,250 रु प्रति क्विंटल किया गया।

‘किसान के पक्ष में बड़े निर्णय लिए’

कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले 7 सालों में किसान के पक्ष में बड़े निर्णय हमारी सरकार ने लिए हैं। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ सके और उनमें ख़ुशहाली आए। MSP 2018 से लागत पर 50% मुनाफा जोड़कर घोषित की जाती है। उन्होंने कहा कि जारी खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के लिए पिछले साल के 736.36 LMT की तुलना में  MSP पर 813.11 LMT से अधिक धान की खरीद की गई। जिससे KMS के लिए 120 लाख से अधिक किसानों को लाभ हुआ।

‘किसानों के साथ 11 बार बातचीत की’

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि कृषि कानून देश की सभी पार्टी लाना चाहती थी, लेकिन वो हिम्मत नहीं कर पाई। केंद्र सरकार ने किसानों के साथ 11 बार बातचीत की, लेकिन इसका कोई जवाब ना किसी किसान यूनियन ने दिया ना किसी पार्टी ने। इसलिए बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई। उन्होने कहा जब किसान बातचीत के लिए तैयार होंगे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं।

Related posts

उत्तराखंड में दो और कोरोना के मरीज हुए ठीक, कुल मिलाकर 7 लोगों ने जीती कोरोना से जंग 

Rani Naqvi

आज तय होंगे 4 MLC के नाम, यूपी चुनाव से पहले इन जातियों को मनाने में जुटी BJP

Shailendra Singh

राजस्थान से ईवीएम मंगाने पर सीएम केजरीवाल ने उठाए सवाल

kumari ashu