दुनिया Breaking News

ब्रिटेन 2017 में यूरोपीय परिषद की अध्यक्षता नहीं करेगा: थेरेसा

Theresa May 1 ब्रिटेन 2017 में यूरोपीय परिषद की अध्यक्षता नहीं करेगा: थेरेसा

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन 2017 में यूरोपीय परिषद की छह महीने की अध्यक्षता का जिम्मा नहीं संभालेगा। ‘स्काई न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, थेरेसा ने यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने के पहले ठोस संकेत में वर्तमान परिषद के अध्यक्ष डोनल्ड टस्क को एक फोन कॉल के दौरान बताया कि ब्रिटेन यह भूमिका नहीं निभाएगा।

Theresa May

परिषद सभी 27 सदस्य देशों के प्रमुखों से मिलकर बनी है और यह ईयू की प्राथमिकताएं और सामान्य दिशा-निर्देश तय करती है। थेरेसा मे ने टस्क को बताया कि ब्रेक्सिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने) के वोट के कारण ब्रिटेन के लिए यह दायित्व ग्रहण करना उचित नहीं है। स्काई न्यूज के मुताबिक, डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने टस्क को बताया कि उन्हें लगा, “यही सही है क्योंकि हम ईयू छोड़ने को लेकर बातचीत में बेहद व्यस्त होंगे।”

इस महीने प्रधानमंत्री बनने के बाद थेरेसा की टस्क से फोन पर यह पहली बातचीत थी। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर उनके त्वरित फैसले का स्वागत किया। प्रधानमंत्री बुधवार को जर्मनी के दौरे पर जा रही हैं, जिसे उन्होंने अपनी समकक्ष एंजेला मार्केल के साथ एक अनौपचारिक और खुली बातचीत का अवसर बताया है।

स्काई न्यूज के मुताबिक, यात्रा से पहले उन्होंने कहा कि वह ‘दृढ़ हैं कि ब्रिटेन सफलतापूर्वक ईयू छोड़ेगा।’

थेरेसा ने कहा कि उनकी शुक्रवार की जर्मनी और फ्रांस की यात्रा ‘मजबूत कामकाजी रिश्तों को आगे बढ़ाने’ के मद्देनजर है।

(आईएएनएस)

Related posts

पीओके से आम लोगों को हटा रहा पाकिस्तान, गोलीबारी को बताया वजह

Vijay Shrer

डगमगाने लगा रूस का हौसला, UKRAINE से लड़ने के लिए 1 लाख की नई सैनिक भर्ती

Rahul

2G घोटाले मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा, आजाद बोले बीजेपी मांगे माफी

Breaking News