खेल

प्रोफेश्नल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजों ने लहराया परचम

boxing प्रोफेश्नल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजों ने लहराया परचम

नई दिल्ली। बीजिंग में जारी प्रोफेश्नल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। कॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व कांस्य पदक विजेता अमनदीप सिंह ने जहां नॉकआउट जीत दर्ज की तो वहीं उनके 2 साथी भारतीय मुक्केबाज भी अपना परचम लहराया। जीत दर्ज करने वाले तीनों भारतीय मुक्केबाज भारतीय प्रोफेश्नल बॉक्सिंग संघ से जुड़े हुए हैं।

boxing प्रोफेश्नल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजों ने लहराया परचम

भारतीय पेशेवर मुक्केबाज अमनदीप (56 किलोग्राम) आज यहां अपनी दूसरी प्रोफेश्नल फाइट लड़ने उतरे थे। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में अपनी पहली प्रो-फाइट में जीत के साथ आगाज किया था। आज उन्होंने यहां थाइलैंड के ज्यादा अनुभवी मुक्केबाज पाकपूम हमारेक को मात दी। हमारेक के पास 27 मुकाबलों का अनुभव था जिसमें 14 जीत शामिल हैं। हालांकि अमनदीप ने उन्हें नॉकआउट कर दिया।

अमनदीप के अलावा भारत के संदीप (66 किलोग्राम) और पहली बार प्रो-बॉक्सिंग फाइट के लिए उतरने वाले बल्कर सिंह ने भी जीत दर्ज की। संदीप ने सायन सिरीमोंगखोन को 4-0 से मात दी जबकि बल्कर सिंह ने सोम्प्रासोंग श्यूचाना को भी इसी अंतर से मात दी। सायन और श्यूचाना भी दोनों थाइलैंड से ही हैं।

Related posts

आईएसएल : चेन्नयन से ड्रॉ खेल शीर्ष-4 में पहुंचा कोलकाता

Anuradha Singh

ट्रैक एशिया कपः देबोराह के 2 स्वर्ण सहित भारत ने जीते 6 पदक

Rahul srivastava

तीसरे टेस्ट में जडेजा की जगह ले सकते हैं अक्षर पटेल

Rani Naqvi