Breaking News featured देश

विजयवर्गीय ने शाहरुख को किया दाऊद से COMPARE..जानिए क्या कहा?

daud srk raees विजयवर्गीय ने शाहरुख को किया दाऊद से COMPARE..जानिए क्या कहा?

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन में काफी बिजी है जिसके चलते उन्होंने अपने फिल्म को प्रमोट करने का एक नायाब तरीका निकाला लेकिन उनके इस तरीके से सियासत गर्मा जाएगी शायद इसका अंदाजा उन्हें भी नहीं था। ट्रेन से फिल्म का प्रमोशन करने निकले शाहरुख जैसे ही वडोदरा पहुंचे उनकी झलक पाने के लिए स्टेशन पर भगदड़ मच गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

daud srk raees विजयवर्गीय ने शाहरुख को किया दाऊद से COMPARE..जानिए क्या कहा?

भगदड़ में हुई मौत पर हालांकि किंग खान ने भी शोक जताया लेकिन लगता है भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को ये पसंद नहीं आया और मीडिया में अपने विवादित बयानों से मशहूर नेता ने उनकी तुलना दाऊद इब्राहिम से कर दी। उन्होंने कहा कि अगर दाऊद होता तो भी उतनी ही भीड़ होती। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर भी एक पोस्ट साझा किया जिसका निशाना साफतौर पर शाहरुख ही बने।

बता दें कि जैसे ही शाहरूख की ट्रेन गुजरात के वडोदरा स्टेशन पर पहुंची, वहां पर शाहरूख को देखने के लिए प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस प्रशासन उसे संभाल नहीं पाए और भगदड़ में एक की मौत हो गई। हालांकि इस घटना के बाद किंग खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं फरीद खान की मौत से बेहद दुखी हूं। वडोदरा में मौजूद क्रिकेटर इरफान पठान और उनके भाई यूसूफ पठान को मैंने फरीद खान के परिवार की हर संभव मदद करने के लिए कहा है।

Related posts

योगी सरकार आज से कार्डधारकों को देगी मुफ्त राशन, मिलेंगे 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल

Rahul

तीसरा आतंकी मारा गया, वभूरा में भी शुरू हुई मुठभेड़

Rajesh Vidhyarthi

दो दिन की छुट्टी के बावजूद सुषमा स्वराज ने दिलाया एक बेटे को वीजा

shipra saxena