featured Breaking News देश यूपी

बाबरी मस्जिद मामले के सबसे बुजुर्ग पैरोकार हाशिम का निधन

Hashim Ansari बाबरी मस्जिद मामले के सबसे बुजुर्ग पैरोकार हाशिम का निधन

लखनऊ। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के सबसे बुजुर्ग पैरोकार मोहम्मद हाशिम अंसारी का आज सुबह निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से सांस और अन्य तरह की समस्याओं से जूझ रहे थे।

Hashim Ansari

उनका अंतिम संस्कार आज शाम अयोध्या में होगा। उन्होंने अयोध्या में मंदिर और मस्जिद अगल-बगल बनाने की पेशकश की थी। अंसारी दिसंबर 1949 से बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़े थे।

हाशिम चाहते थे कि वहां सरकारी क़ब्ज़े वाली 67 एकड़ जमीन पर मंदिर और मस्जिद दोनों बन जाएं और उनके बीच एक 100 फीट ऊंची दीवार बना दी जाए। इस तरह वह इस मसले को अदालत के बाहर हल करना चाहते थे। अंसारी फैजाबाद दीवानी अदालत में यह मामला दायर कराने वाले पहले व्यक्ति थे।

Related posts

सड़क पर लड़के की इस हरकत से आग बबूला हो गई अनुष्का, वीडियो हुआ वायरल

mohini kushwaha

जम्मू -कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के काफिले पर पत्थरबाजी

shipra saxena

11 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज, बोली- ‘डायरेक्टर ने कहा रोल चाहिए तो नाइटी…’

rituraj