Breaking News featured मनोरंजन

11 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज, बोली- ‘डायरेक्टर ने कहा रोल चाहिए तो नाइटी…’

mahie 11 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज, बोली- 'डायरेक्टर ने कहा रोल चाहिए तो नाइटी...'

पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा काफी गरम है। आए दिन कोई न कोई सिलेब्रिटी इस पर अपनी राय देकर चर्चा में आ जाता है। सरोज खान, रेणुका चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा और राखी सावंत के बाद अब एक्ट्रेस माही गिल इस मामले में सामने आई हैं। माही ने 11 साल बाद अपनी जिंदगी के एक ऐसे राज से पर्दा उॉाया है जिसे सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे।

mahie 11 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज, बोली- 'डायरेक्टर ने कहा रोल चाहिए तो नाइटी...'
Mahie Gill (File Photo)

 

 

माही गिल ने साल 2007 में ‘खोया खोया चांद’ फिल्म से बॉलीवुड में तदम रखा था, लेकिन ‘देव डी’ फिल्म में पारो के किरदार से उन्हें पहचान मिली। हाल ही में माही गिल ने मीडिया के सामने अपनी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बात बताई जिसके बारे में आप शायद ही जानते हो। एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए बताया कि वो बेशक दिल दहला देने वाला था।

 

उन्होंने ने बताया – ‘मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हूं। मुझे उस डायरेक्टर का नाम याद नहीं है। करियर के शुरुआती दौर में डायरेक्टर से मिलने सूट पहनकर गई थी। तब डायरेक्टर ने कहा था अगर इस तरह से सूट पहनकर आओगी तो कोई भी फिल्म में काम नहीं देगा। वही एक डायरेक्टर ने मुझे कहा था मैं देखना चाहता हूं कि तुम नाइटी में कैसी लगोगी?’

 

माही गिल ने कहा उस वक्त मेरे करियर की शुरुआत थी डायरेक्टर्स की यह बातें सुनकर काफी परेशान हो गई थी। यहां तक कि एक समय ऐसा आ गया था कि मैं यह बात सोचने में मजबूर हो गई थी कि क्या सही में सूट पहनने से रोल नहीं मिलते और कोई काम नहीं देगा? हालांकि इसके बाद कई लोगों ने कई तरह की सलाह भी दी।

 

 

उन्होंने कहा मुझे चीजों ने प्रभावित करना शुरू कर दिया था। लोगों से उनके ऑफिस में मिलना तक बंद कर दिया था। किसी से मिलने के लिए अपने दोस्त को लेकर जाती थी। गौरतलब है कि माही गिल जल्द ही ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होने वाली है। जिसमें माही के अलावा संजय दत्त, जिमी शेरगिल और चित्रांगदा सिंह मुख्य किरदार में हैं।

Related posts

शिमला के रामपुर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,4 की मौत,तीन घायल

rituraj

उत्तराखंडः किशोर उपाध्याय ने बोला इन्वेस्टर समिट और सानंद की मौत पर सरकार पर हमला

mahesh yadav

फायदा लेने के लिए मोदी ने बदली अपनी जाति : मायावती

shipra saxena