दुनिया Breaking News

भड़काऊ बयानबाजी से बचने की जरूरत: ओबामा

Obama 2 भड़काऊ बयानबाजी से बचने की जरूरत: ओबामा

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लुसियाना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद नागरिकों से सोमवार को भड़काऊ बयानबाजी से बचने का आग्रह किया। ओबामा ने बेटन रुज में हुई गोलीबारी के बाद व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में कहा कि यह सही है कि देश में मतभेद अस्तित्व है लेकिन सभी नागरिकों को अपने बयानों और कृत्यों पर गौर करना चाहिए। उनके बयान देश को विभाजित करने के बजाए देश को जोड़ने वाले होने चाहिए।

Obama

बेटन रुज में रविवार को गोलीबारी कांड में तीन पुलिकर्मियों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। यह पिछले कुछ सप्ताहों में पुलिसकर्मियों पर हुआ दूसरा सबसे बड़ा हमला है। बेटन रुज में पुलिसकर्मियों पर हुआ हुए हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच चल रही है। हमलावर की पहचान अफ्रीकी मूल के 20 वर्षीय अमेरिकी नागरिक के रूप में की गई है।

ओबामा ने कहा, “हमें भड़काऊ बयानबाजी नहीं चाहिए। हमें राजनीतिक लाभ और अपने फायदे के लिए आरोप मढ़ने की भी जरूरत नहीं है।”

(आईएएनएस)

Related posts

रिटायर्ड फौजियों के लिए Amazon लेकर आ रहा नया बिजनेस प्लान

Trinath Mishra

थाने में बैठी राधे मां, हाथ जोड़े खड़े रहे सभी पुलिसकर्मी

Pradeep sharma

HC ने पलटा राज्य सरकार का फैसला, मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन से हटी रोक

Pradeep sharma