वीडियो

इस दिव्यांग का टैलेंट कर देगा अच्छे-अच्छे सूरमाओं को फेल

haryana hammers 1 इस दिव्यांग का टैलेंट कर देगा अच्छे-अच्छे सूरमाओं को फेल

हरिद्वार। कला की कोई पहंचान नहीं होती। लेकिन अगर कला किसी व्यक्ति में कूट-कूट कर भरी हो तो वो अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है। अक्सर लोग कहते है कि गायकी सीखी जाती है लेकिन अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो कहेंगे कि गायकी सीखी नहीं जाती बल्कि खून में होती है। इस दिव्यांग को भगवान ने ऐसे दिव्य प्रतिभा से नवाजा जिसे शायद लोग आज किसी इंस्टीट्यूट में जाकर सीखते है और वो है गायकी। भले ही ये दिव्यांग अपनी आंखों से दुनिया को देख नहीं पाता लेकिन इसके हौसले इतने बुलंद है कि ये आपको अपनी गायकी से एक ऐसी दुनिया में ले चलता है जहां से वापिस आने का शायद आपका मन कभी न हो।

इस व्यक्ति का नाम विनोद है। जो कि हरिद्वार पर शाम के वक्त घाट पर बैठता है और अपने गानों से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाता है। तो चलिए आप भी सुनिए इनकी खूबसूरत आवाज और बन जाइए गायकी के फैन।

Related posts

‘बाहुबली 2’ की पहली झलक आई सामने, 16 मार्च को ट्रेलर होगा रिलीज

kumari ashu

पर्दे के दंबग सलमान असल जिंदगी में हैं कितने शर्मीले: देखें वीडियो

Rani Naqvi

बेहद खौफनाक नजारा, अचानक बाढ़ में बहे लोग

bharatkhabar