Uncategorized

कल आएगा आर्म्स एक्ट मामले का फैसला , जोधपुर जाएंगें सलमान खान

salman कल आएगा आर्म्स एक्ट मामले का फैसला , जोधपुर जाएंगें सलमान खान

जोधपुर। आर्म्स एक्ट केस का बुधवार को जोधपुर कोर्ट में फैसला सुनने के लिए फिल्म अभिनेता सलमान खान मंगलवार शाम तक जोधपुर पहुंच जाएंगे। वे विशेष विमान से शाम पांच बजे जोधपुर पहुंचेंगे। जोधपुर की कोर्ट में 18 वर्ष से सलमान खान के खिलाफ अवैध तरीके से हथियार रखने और उनसे शिकार करने को लेकर केस चल रहा है। कल कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा। फैसला सुनने के लिए सलमान खान को कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया गया है। पहले सलमान का फैसले के दिन ही जोधपुर आने का प्रोग्राम था, लेकिन अब वे आज ही जोधपुर पहुंच जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि मौसम में खराबी की वजह से प्लेन के उतरने में होने वाली किसी तरह की दिक्कत से बचने के लिए वे आज ही यहां पहुंच जाएंगे।

salman khan 1 2 कल आएगा आर्म्स एक्ट मामले का फैसला , जोधपुर जाएंगें सलमान खान

बताया जा रहा है कि वे शाम करीब पांच बजे विशेष विमान से जोधपुर पहुंचेंगे। वे अपने साथ मुंबई से दो वकील को भी लेकर आएंगे। सलमान से जुड़े मामलों में हमेशा उपस्थित रहने वाली उनकी बहन अलवीरा भी सलमान के साथ ही जोधपुर पहुंचेगी। आर्म्स एक्ट केस में 10 मार्च 2016 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) ने सलमान खान को उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पढ़ कर सुनाए थे। तब सलमान ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को नकार दिया था। सलमान ने कहा था कि वे निर्दोष है और उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है। इसके बाद उन्होंने स्वयं के बचाव में कुछ साक्ष्य पेश करने का दावा किया था। इसके बाद सलमान की ओर से वापस बुलाए गए कुछ गवाह से जिरह की गई।

Related posts

आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के उम्मीदवार ने अर्द्धनग्न होकर किया नामांकन

bharatkhabar

गणतंत्र दिवस पर इस बार की परेड होगी डिजिटल

kumari ashu

अनंत कुमार हेगड़े के महात्मा गांधी के आंदोलन को ड्रामा बताने वाले बयान पर सोनम कपूर ने दिया ये रिएक्शन

Rani Naqvi