Uncategorized

गणतंत्र दिवस पर इस बार की परेड होगी डिजिटल

Indian Army गणतंत्र दिवस पर इस बार की परेड होगी डिजिटल

नई दिल्ली। केंद्र की सत्ता संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को डिजिटल करने में लगे हुए हैं। एक तरफ मोदी देश को डिजिटल बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं का शुभारंभ कर रहे है तो अब लोगों को गणतंत्र दिवस की भव्य झांकी देखने के लिए मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। ना ही सुबह-सुबह लंबी यात्रा करके राजपथ पर जाने की आवश्यकता है और ना ही लंबी-लंबी लाइनों में लगने की। क्योंकि स्मार्ट सिटी बनने जा रहे एनडीएमसी इलाके में अब आप डिजिटल वॉल के जरिए 26 जनवरी के शानदार परेड का मजा ले सकेंगे वो भी लाइव।

26 jan गणतंत्र दिवस पर इस बार की परेड होगी डिजिटल

दरअसल, एनडीएमसी के फसाद पर 8वें माले से ऊपर की तरफ एक 35 से 40 फीट का डिजिटल वॉल बनाया जा रहा है। तकनीक की मदद से इस वॉल पर 26 जनवरी के भव्य समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस वॉल का निर्माण करीब 5 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
इस डिजिटल वॉल का निर्माण करने के लिए एनडीएमसी ने एक विदेशी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया है।

इस वॉल के बारे में एनडीएमसी चेयरमैन का कहना हैं कि पालिका केन्द्र के फसाद पर एक डिजिटल वॉल का निर्माण किया जा रहा है। इस वॉल पर 26 जनवरी की परेड के ऑडियो और विजिवल चलाए जा सकेंगे। लोगों को आसानी हो इसके लिए दिल्ली की कई एनडीएमसी की इमारतों पर डिजिटल वॉल का निर्माण किया जा रहा है।

एनडीएमसी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक इमारत पर लगने वाला डिजिटल वॉल स्थाई होगा। डिजिटल वॉल पर समय-समय पर प्रदूषण संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

Related posts

मेरठ: 14 वर्षीय रेप पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार, पांच माह के मृत भ्रूण को लकेर पहुंची थाने, देखें वीडियो

rituraj

स्वास्थ्य के लिए ठंडा दूध भी है लाभदायक, होते हैं ये फायदे

bharatkhabar

हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी ने मनाया एक्सप्रेशन2019, छात्रों ने दी कलात्मक प्रस्तुतियां

bharatkhabar