Breaking News featured देश

शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के खिलाफ आरोप तय

sheena bora शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के खिलाफ आरोप तय

नई दिल्ली। शीना बोरा हत्याकांड में आज सीबीआई की विशेष अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी , संजीव खन्ना पर हत्या और साजिश के आरोप तय कर दिए है। इसके साथ ही कोर्ट में 1 फरवरी से ट्रायल शुरु हो जाएगा। आरोप तय करने से पहले संजीव खन्ना और पीटर मुखर्जी के बीच काफी बहस हुई थी जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि विशेष अदालत उनके खिलाफ आरोप तय कर सकती है। हालांकि चौथे आरोपी ड्राइवर श्यामलाल सीबीआई का सरकारी गवाह बन गया है।

sheena bora शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के खिलाफ आरोप तय

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इंद्राणी पर संपत्ति विवाद की वजह से उसकी हत्या करने का, पीटर पर साजिश की जानकारी होने का और ड्राइवर के साथ मिलकर शीना का गला घोंटने का आरोप है।

जानिए क्या है शीना बोरा हत्याकांड?

-24 अप्रैल 2012 को शीना की गला दबोचकर हत्या की गई।

-शीना रिलायंस ग्रुप में एचआर मैनेजर थी।

-अपनी ही सौतले भाई से संबंध थे।

-मौत के तीन साल बाद उनकी हत्या का खुलासा हुआ।

-इंद्राणी मुखर्जी शीना की मां है और हत्या की साजिश रचने में उनका ही हाथ है।

-इंद्राणी मुखर्जी ने दो शादियां की उनके पहले पति का नाम संजीव खन्ना और दूसरे का नाम पीटर मुखर्जी है।

-पीटर के साथ मिलकर आईएनएक्स मीडिया ग्रुप बनाया और उसकी सीईओ भी रही।

-शीना के राहुल से संबंध थे और राहुल पीटर मुखर्जी के बेटे है।

-राहुल ने ही अपने पिता को बताया कि शीना और इंद्राणी बहनें नहीं बल्कि मां-बेटी है।

-ऐसा कहा जा रहा है कि पैसो के लिए इंद्राणी ने अपने पति पीटर और ड्राइवर श्यामलाल के साथ मिलकर अपनी 24 साल की बेटी शीना की गला दबोचकर हत्या की।

Related posts

17 साल बाद चीनी शख्स के सिर से निकला 5-इंच लंबा कीड़ा

Samar Khan

जेवर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, पहले चरण में तैयार होंगे सिर्फ दो रनवे

Aman Sharma

पीएम ने करवाया बैंको का स्टिंग, वित्त मंत्रालय भेजी गईं 400 सीडियां

Rahul srivastava