Breaking News featured देश यूपी

जेवर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, पहले चरण में तैयार होंगे सिर्फ दो रनवे

38bb0416 d44d 49aa 86fa 12ffef86eb8c जेवर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, पहले चरण में तैयार होंगे सिर्फ दो रनवे

नोएडा। योगी सरकार द्वारा यूपी की उन्नति के लिए आए दिन किसी न किसी कार्य का शिलान्यास किया जाता रहता है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी को चमकाने के लिए कई तरह के कार्यों को करने की शुरूआत की है। योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण किए जाने को लेकर कहा गया है। जिसको लेकर सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अब यूपी की योगी सरकार ने जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का फ़ैसला किया है। यूपी में बनने वाला ये दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। ग्रेटर नोएडा के जेवर में क़रीब 5000 हेक्टेयर में इसे बनाया जाना है। वहीं जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाले हवाई अड्डे का नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। जेवर एयरपोर्ट तैयार होने पर एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। एनसीआर में दिल्ली और गाजियाबाद के बाद जेवर तीसरा एयरपोर्ट होगा।

एनसीआर में जेवर तीसरा एयरपोर्ट-

बता दें कि अभी चीन का शंघाई एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। जो 3988 हेक्टेयर इलाक़े में फैला हुआ है। जेवर एयरपोर्ट तैयार होने पर वो एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट सऊदी अरब में है। एनसीआर में दिल्ली और गाजियाबाद के बाद जेवर तीसरा एयरपोर्ट होगा। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट को बनाने में 30 हज़ार करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। पहले चरण में सिर्फ दो रनवे तैयार किए जायेंगे। बाद में इसे बढ़ा कर 8 रनवे करने की योजना है। जेवर एयरपोर्ट बनाने का आइडिया मूल रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का है। ये बात 2001 की है। तब वे यूपी के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। फिर जब मायावती सीएम बनीं तब उन्होंने इस पर काम शुरू किया। उनकी सरकार ने 2 हज़ार हेक्टेयर ज़मीन भी अधिग्रहीत कर ली थी। लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई। केंद्र की यूपीए सरकार ने मायावती को हवाई अड्डा बनाने की मंज़ूरी नहीं दी। योगी आदित्यनाथ जब यूपी के सीएम बने तो फ़ाइल फिर आगे बढ़ी। मोदी सरकार से मंज़ूरी मिली और अब जेवर एयरपोर्ट राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बन गया है।

Related posts

फॉरेस्ट रेंजर को अजगर के साथ सेल्फी खिंचवानी पड़ी पहंगी, हश्र देख रुक सांसें थम जाएगी

mohini kushwaha

किंग खान हुए पीएम मोदी के मुरीद : कहा उठाया बेहद स्मार्ट कदम

shipra saxena

भोपाल जेल में कैद रहे पाकिस्तान के मोहम्मद इमरान कुरैशी आज लौटेंगे अपने वतन

mahesh yadav