यूपी

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस जवानों ने किया रुट मार्च

हलल विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस जवानों ने किया रुट मार्च

उन्नाव। यूपी में 2017 विधान सभा के चुनाव का आगाज जो चुका है वहीं प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा और बगैर किसी डर के मतदान करने के लिए आज उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने पूरे शहर में पुलिस के जवान के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स को लेकर रूट मार्च किया। उन्नाव एसपी ने सभी विधानसभा में रूट मार्च की बात कही और सभी लोगों से अपील की की स्वतंत्र होकर मतदान करें।

हलल विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस जवानों ने किया रुट मार्च

उक्त मामले को लेकर एसपी-उन्नाव नेहा पाण्डेय ने कहा है कि ये एक कम्पनी छत्तीसगण आर्म पुलिस फोर्स मिली है हम लोगो को एरिया डार्मिनेशन के लिए और हमारा प्लान ये की जितने भी हमारे विधान सभा क्षेत्र के वर्नरिनेबल गाव व मजरे है इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले,इसके अलावा क्रिटिकल बूथ है उनसे हम इनका भ्रमण कराएँगे और जनता में एक विश्वास की भावना जगायेंगे की हम स्वतंत्र मतदान के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए इनको हम लोगो ने हलके और भारी वाहन उपलब्ध कराये है तो इनको जो थाना क्षेत्र है वहा पर तो गाडियों से पहुचाया जायेगा उसके बाद ये पैदल भ्रमण करेंगे।

rp anoop verma unaoo विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस जवानों ने किया रुट मार्च -अनूप वर्मा

Related posts

उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा और छत्तीसहगढ़ की एक-एक सीट के लिए मतदान शुरू, जाने क्या स्थिति

Rani Naqvi

लखनऊ: दम तोड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, यूपी में बचे सिर्फ इतने मरीज

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेशः पहली बार देश के हर गरीब में आशा-विश्वास का संचार हो रहा है-अमित शाह

mahesh yadav