Breaking News featured देश

सरकार का बड़ा एलानः अब एक दिन में एटीएम से निकाले जा सकेंगे 10 हजार

people are standing outside of the banks and atms सरकार का बड़ा एलानः अब एक दिन में एटीएम से निकाले जा सकेंगे 10 हजार

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से एटीएम से दैनिक निकासी को लेकर सरकार ने जनता को एक सौगात दिया है। एटीएम से प्रतिदिन की निकासी राशि की सीमा को 4500 से बढ़ाकर अब 10 हजार कर दिया गया है, हालांकि साप्ताहिक निकासी के लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, एक हफ्ते में निकास की राशि अब भी 24 हजार ही है।

people are standing outside of the banks and atms सरकार का बड़ा एलानः अब एक दिन में एटीएम से निकाले जा सकेंगे 10 हजार

इसी के साथ ही चाले खाता वाले लोगों को भी बड़ी राहत दी गई है। अब से चालू खाता धारक एक माह में 1 लाख रुपए खाते से निकाल सकते हैं। आपको बता दें कि नोटबंदी के से लगातार आरबीआई लोगों की समस्याओं को देर करने के लिए नियमों में परिवर्तन करता रहा है, नोटबंदी के बाद एटीएम से प्रतिदिन निकास की राशि 2000 थी, जिसके बाद आरबीआई ने इसे बढ़ाकर 2500 कर दिया था। नए साल पर जनता को सौगात के तौर पर निकास राशि को 2500 से बढ़ाकर 4500 किया गया जिसके बाद अब यह राशि 10 हजार कर दी गई है।

Related posts

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बंद रहेगी भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा..

Rozy Ali

साउथ अफ्रीका को तीन चैंपियंस ट्रॉफी हरा चुका है भारत, एक बार फिर दोनों टीमे आमने-सामने

Rani Naqvi

साढ़े 4 साल में ‘संस्कृत’ के प्रचार-प्रसार में यूपी ने गढ़े कीर्तिमान

Neetu Rajbhar