featured देश

लग सकता है झटका, अब महीने में तीन बार ही कैश निकासी होगी मुफ्त!

bank atm लग सकता है झटका, अब महीने में तीन बार ही कैश निकासी होगी मुफ्त!

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से लगातार सरकार की तरफ से कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने की बात की जाती रही है, वहीं दूसरी तरफ एटीएम से हर महीने पैसों को निकालने की सीमा का लेकर सरकार एक बड़ा झटका देने वाली है, सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक प्रतिमाह निकासी की सीमा कर संख्या को घटाकर 3 करने का विचार कर रही है, आपको बता दें कि मौजूदा समय में अलग अलग बैंको से नियमानुसार 8 से 10 बार पैसे निकालना मुफ्त है।

bank atm लग सकता है झटका, अब महीने में तीन बार ही कैश निकासी होगी मुफ्त!

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक वित्तमंत्री के साथ बैंकरों ने मीटिंग की है, जिसमें इस बात पर एकमत राय निकली है कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने वाले कदमों में इसे शामिल किया जा सकता है। क अन्य प्राइवेट बैंकर ने कहा, फ्री ट्रांजैक्शंस की व्यवस्था एक अलग दौर में की गई थी। अब हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा, अगर तीन फ्री ट्रांजैक्शंस की इजाजत दी जाएगी तो लोग अधिक डिजिटल ट्रांजैक्शंस करेंगे।

Related posts

काबुल एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग, अफगानी लोगों पर हमला कर रहा तालिबान

Rahul

लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कमिश्नर से की मुलाकात

Shailendra Singh

बावनखेड़ी की खलनायिका शबनम की फांसी टली, दया याचिका बनी वजह

Pradeep Tiwari