Breaking News featured देश

सेना दिवस पर बोले सेना अध्यक्ष, सीमा पर दिया जाएगा मुंहतोड़ जबाब

Bipin rawat 1 सेना दिवस पर बोले सेना अध्यक्ष, सीमा पर दिया जाएगा मुंहतोड़ जबाब

नई दिल्ली। सेना दिवस के अवसर पर सेना अध्यक्ष ने आज अपने संबोधन में कहा है कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ दोस्ती का संबंध बनाना चाहता है लेकिन पड़ोसियों का रवैया बिल्कुल सही नहीं है। उन्होंने कहा है कि सीमा पर होने वाले हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हमारे जवान अब किसी भी प्रकार के नापाक हरकत बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।Bipin rawat 1 सेना दिवस पर बोले सेना अध्यक्ष, सीमा पर दिया जाएगा मुंहतोड़ जबाब

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आज सेना दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा है कि कश्मीर ने सेना ने अभूतपूर्व कार्य किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चल रहे दौर का भी उन्होंने जिक्र करते हुए कहा है कि कुछ साथी अपनी समस्याओं के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, उनके ऐसा करने से साथी सैनिकों के मनोबल पर असर पड़ता है, जिन साथियों को शिकायत हो वो बॉक्स में अपनी शिकायत डालें या फिर हमसे संपर्क करें। बिना नाम लिए सेना प्रमुख ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि हम दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं लेकिन पड़ोसी देश हमें हल्के में ले रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस के अवसर पर सेना को बधाई दिया था।जवानों के साहस को सलाम करते हुए मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय सेना देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता की सुरक्षा के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की रक्षा करती है। पीएम ने कहा, ‘सेना के त्याग और बलिदान पर हमें गर्व है, 125 करोड़ लोगों के लिए सेना के जवान अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं।’

Related posts

भारत के इस कदम से दक्षिण एशिया को होगा फायदा, पाकिस्तान रहेगा वंचित

kumari ashu

उत्तराखंड में मनाया जा रहा है 18वां स्थापना दिवस जाने इसकी खास बातें

Rani Naqvi

गोवर्धन के सकीतरा में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

Neetu Rajbhar