बिहार

पर्यटन मंत्री अनीता देवी किया ने कैलाशपुरी मेले का उद्घाटन

bu 6 पर्यटन मंत्री अनीता देवी किया ने कैलाशपुरी मेले का उद्घाटन

सूपौल। बिहार की पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने पिपरा प्रखंड के पथरा में उत्तर पंचायत के जोल्हनिया गांव में कैलाशपुरी मेला का दीप जलाकर भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में पर्यटन स्थल बनने के लिए काम किए जाए। इसके अलवा आने वाले समय में प्राचीन विषहरी मेला भूम- धाम से लगे। वहीं उन्होंने अपने अभिभाषण में महागठबंधन सरकार की जनोपयोगी योजना पर विस्तार से बताते हुए कहा कि बेटी बचाओ अगर बेटी नहीं रहेगी तो पत्नी कैसे होगी और बहन और मां कैसे होगी।

bu 6 पर्यटन मंत्री अनीता देवी किया ने कैलाशपुरी मेले का उद्घाटन

बिहार सरकार के सात निश्चय योजना पर भी कही कि सरकार शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि देती है घर-घर शौचालय बनाए बहू बेटी को खुले शौच में जाने से बचाये। छात्रों को शिक्षा के लिए चार लाख तक राशि दी जाती है इनका लाभ उठाये। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री सुपौल डॉ. अब्दुल गफूर ने कहा कि यह बहुत पुराना मेला है यहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। यहां तक कि नेपाल से भी पर्यटक आया करते थे। इस मेले के उद्घाटन में उप मुख्यमंत्री को आना था किसी कारणवश नहीं आ सके। पर्यटन मंत्री स्वयं आई है कुछ देकर ही जाएंगी। फिलहाल इस मेले में 23 एकड़ जमीन है जो दूसरे के कब्जे में है।

Related posts

महारैली: मंच पर दिखे शरद यादव, सोनिया का चलेगा रिकॉर्डेड भाषण

Pradeep sharma

जब-तक सत्ता में बीजेपी मायावती नहीं जाना चाहती राज्यसभा: तेजस्वी

Vijay Shrer

पटना : नदी के बीच नाव पर फटा गैस सिलेंडर, अब तक चार मजदूर जले जिंदा , निकाले जा रहें हैं शव

Rahul