दुनिया

तुर्की तख्तापलट : 754 लोगों को हिरासत में लिया गया

Turkey 01 तुर्की तख्तापलट : 754 लोगों को हिरासत में लिया गया

अंकारा। तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजडाग ने शनिवार को तख्तापलट की कोशिश के दौरान 754 लोगों को हिरासत में लिए जाने का ऐलान किया, जिनमें से अधिकांश सैन्य अधिकारी हैं। हुर्रियत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने शनिवार तड़के 336 लोगों को हिरासत में लिए जाने की बात कही थी, लेकिन अब यह संख्या दोगुनी हो गई है।

Turkey 01

समाचार एजेंसी एनादोलु का कहना है कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे गुलेन समर्थित आतंकवादी संगठन के सदस्य हैं। माना जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में उच्च स्तरीय अधिकारी भी हैं।

समाचार चैनल सीएनएनतुर्क के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों में चार जनरल और 29 कर्नल स्तर के अधिकारी हैं। न्याय मंत्री बोजडाग ने बताया कि 81 प्रांतों के अभियोजक पहले ही इस तख्तापलट के प्रयास की जांच शुरू कर चुके हैं।

हुर्रियत डेली के मुताबिक, शुक्रवार रात को हुए संघर्षो में 60 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से अंकारा में 42 लोगों की मौत हुई है। इसमें 17 पुलिसकर्मी हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

पाकिस्तान में हिंदू लड़की का अपहरण, जबरदस्ती करवाया धर्म परिवर्तन, किया निकाह

Breaking News

आईएस से जुड़े सऊदी भाइयों ने किया मां का कत्ल

bharatkhabar

फ्लोरिडा शहर में ताजा हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत

piyush shukla