featured देश

एकबार फिर ब्लू और वायलेट लाइन पर मेट्रो सेवा रही प्रभावित

Blue line एकबार फिर ब्लू और वायलेट लाइन पर मेट्रो सेवा रही प्रभावित

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में तकनीकी समस्या के कारण मेट्रो के ब्लू लाइन के यात्रियों को गुरुवार को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा वॉयलेट लाइन पर भी मेट्रो सेवा बाधित रही। मंडी हाउस से बदरपुर के बीच मेट्रो सेवा प्रभावित होने से आज प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ लग गई।

Blue line एकबार फिर ब्लू और वायलेट लाइन पर मेट्रो सेवा रही प्रभावित

ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर व वैशाली रूट पर पड़ने वाले सुभाष नगर स्टेशन पर 20 मिनट तक मेट्रो रुकी रही। मेट्रो जगह जगह अटकी खड़ी रही। स्टेशन पर यात्री परेशान रहे। इसके कारण कई स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग गई।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि खराबी की सूचना मिलने पर सिग्नल विभाग की टीम इसे ठीक करने में जुट गई। द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर व वैशाली रूट पर बुधवार को भी इसी तरह की तकनीकी खामी पेश आई थी। इस रूट पर पिछले एक महीने में यह पांचवां मामला है जब ट्रैक खराब होने, ओएचई वायर में खराबी और सिग्नल समस्याओं के ​चलते मेट्रो सेवा प्रभावित हुई है।

Related posts

पीड़ितों को सीएम ने दिया मुआवजा, पुलिस को कार्रवाई का आदेश

piyush shukla

लालू की जनसभा ‘नुक्कड़ नाटक’ के अलावा कुछ नहीं- सीएम नीतीश

Pradeep sharma

उत्तराखंड: नए सीएम के बाद अब राज्य को मिलेगा नया मुख्य सचिव

pratiyush chaubey