दुनिया

आईएस समर्थन वाले चैनल ने नीस हमले पर जश्न मनाया

ISIS आईएस समर्थन वाले चैनल ने नीस हमले पर जश्न मनाया

नीस। फ्रांस में यहां एक ट्रक द्वारा 84 लोगों को कुचलकर मार डालने के तत्काल बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थन वाले समाचार चैनल ने इस हमले पर जश्न मनाया। न्यूयॉर्क टाइम्स की शुक्रवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड साइबर खलीफा चैनल ने एक संदेश में फ्रांस और उसके बाद एक स्माइली फेस दिखाया।

ISIS

टाइम्स ने कहा कि यूनाइटेड साइबर खलीफा का संचालन उस समूह द्वारा द्वारा किया जाता है, जिसने इस्लामिक स्टेट के नाम पर साइबर हमलों को अंजाम दिया है।

एक अन्य संदिग्ध आईएस समर्थक चैनल ने एफेल टावर को आग की लपटों में घिरा दिखाया है।

टाइम्स ने कहा कि आईएस ने नीस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। समाचार पत्र ने कहा, “पश्चिमी देशों में हमलों की जिम्मेदारी लेने में आईएस कुछ घंटे या फिर कभी-कभी तो एक या दो दिन का समय लेता है।”

(आईएएनएस)

Related posts

भारत-चीन विवाद के बीच अमेरिका ने चीन के सिर पर फोड़ा उइगर मुस्लिम बम, बुरा फंसा चीन..

Mamta Gautam

फ्रांस में बुर्कीनी पर लगा बैन हटा, कोर्ट ने बताया मूलभूत अधिकार

bharatkhabar

नवाज की बेटी मरियम ने दिया इमरान खान को मुह तोड़ जवाब

Rani Naqvi